वैशाली: बिहार के वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट (Loot in Vaishali) हुई हैं. बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर लहूलुहान कर दिया. घटना सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की है. जहां अपराधियों ने चीनी व्यवसायी से 12 लाख रुपए लूट लिए है. जख्मी का इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस बीच घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पढ़ें-वैशाली में पिस्टल दिखाकर लूट की हुई कोशिश, हुआ ऐसा कि दबे पांव भागे लुटेरे
वैशाली में व्यवसायी से 12 लाख की लूट : बताया गया कि सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले सोनू चौधरी चीनी के थोक व्यापारी हैं. जिनके कर्मी अजय कुमार चीनी गद्दी से 12 लाख रुपए लेकर सराय बाजार स्थित यूको बैंक में जमा कराने जा रहे थे. अजय कुमार बैंक के गेट पर पहुंचे ही थे की अपाचे बाइक से आए हथियारबंद तीन अपराधियों ने उन पर धावा बोल दिया. इससे पहले अजय कुमार कुछ समझ पाते उनके हाथ से अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उनके पैर में एक गोली मारकर मौके से फरार हो गए. वारदात थाने से महज 100 मीटर दूरी पर हुई.
व्यवसायी कर्मी सदर अस्पताल में भर्ती: घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद अजय कुमार को आनन-फानन में हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो तलाश रही है. जिससे अपराधियों की शिनाख्त हो सके. इस विषय में जख्मी अजय कुमार ने बताया कि बैंक में वह घुसने ही वाला था तभी बाइक पर आए कुछ अपराधियों ने उसके हाथ से बैग छीनकर उस पर गोली चला दी.
"बैंक में मै घुसने ही वाला था कि पीछे से कुछ लोग आएं जिसे मैने देखा नहीं. उन्होंने हाथ से बैग छीन कर गोली मार दी. 12 लाख रुपए उस बैग में थे. सोनू चौधरी की चीनी के गद्दी से पैसा लेकर मै बैंक में जमा कराने जा रहा था. मै पैदल ही जा रहा था." -अजय कुमार, जख्मी
पढ़ें-वैशाली : ज्वेलरी शॉप-बंधन बैंक लूटकांड का खुलासा, 2 कुख्यात हथियार और कैश के साथ गिरफ्तार