वैशाली: जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में धावा बोला. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी कार्यालय से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है.
गन प्वाइंट पर साढ़े तीन लाख की लूट
मिली जानकारी के अनुसार 'भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड' के कार्यालय में आठ की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर तीन लाख पचास हजार रुपया लूट लिया. साथ ही अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर दो कर्मचारियों की जमकर पिटाई भी की. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जाते-जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से घटनास्थल पर तीन राउंड फायरिंग भी की. वहीं, फाइनेंशियल कंपनी के कार्यालय में तैनात मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दो कर्मियों को पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गहनता से मामले की छानबीन में जुटी है.