ETV Bharat / state

वैशाली: जमीन विवाद में अपराधियों ने 2 व्यक्तियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत - जमीन विवाद के कारण फायरिंग

पातेपुर गांव में चाय दुकान पर बैठ दो व्यक्ति पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. ये फायरिंग जमीन विवाद में की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Criminals firing on two persons in a land dispute in Vaishali
Criminals firing on two persons in a land dispute in Vaishali
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 8:28 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:32 AM IST

वैशाली: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने करताहा थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में चाय दुकान पर बैठे दो लोगों के उपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृतक की पहचान अमरजीत सहनी के रूप में हुई है. वो मत्स्य जीवी संघ के मंत्री थे और मछली के कारोबार से जुड़े हुए थे. अमरजीत सहनी का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वहीं, घायल की पहचान विजय कुमार सहनी के रूप में हुई है. वो भी उसी गांव के रहने वाले हैं.

देखें रिपोर्ट

भूमि विवाद में मारी गोली
घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के कराण ये फायरिंग की गई है. घायल विजय सहनी के पैर में गोली लगी है. घायल विजय साहनी ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश अपराधी ने उन पर फायरिंग की है. वो सब उन बदमाशों को पहचान नहीं पाए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी राघव दयाल सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

वैशाली: जिले में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने करताहा थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव में चाय दुकान पर बैठे दो लोगों के उपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

मृतक की पहचान अमरजीत सहनी के रूप में हुई है. वो मत्स्य जीवी संघ के मंत्री थे और मछली के कारोबार से जुड़े हुए थे. अमरजीत सहनी का कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. वहीं, घायल की पहचान विजय कुमार सहनी के रूप में हुई है. वो भी उसी गांव के रहने वाले हैं.

देखें रिपोर्ट

भूमि विवाद में मारी गोली
घटना के कारणों के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के कराण ये फायरिंग की गई है. घायल विजय सहनी के पैर में गोली लगी है. घायल विजय साहनी ने बताया कि बाइक सवार नकाबपोश अपराधी ने उन पर फायरिंग की है. वो सब उन बदमाशों को पहचान नहीं पाए.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद सदर डीएसपी राघव दयाल सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.