वैशालीः बिहार में अब अपराधी आम आदमी को ही नहीं बल्कि आए दिन पुलिस को भी निशाना बना रहे हैं. बिहार के वैशाली में अपराधियों ने सरेआम एक चौकीदार को (criminal attack on Chowkidar in vaishali) चाकू मार दिया. घटना तब हुई, जब चौकीदार प्रदीप राम (Chowkidar Pradeep Ram) लालगंज थाना से अपने घर लौट रहे थे. चौकीदार पर हमला करके बदमाश तुरंत फरार हो गया और पुलिसकर्मी लहूलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़े. जिन्हें गंभीर हालत में हाजीपुर सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला
अपने घर लौट रहे थे चौकीदारः बताया जाता है कि लालगंज थाना के चौकीदार प्रदीप राम थाना से अपने घर मानिकपुर पकड़ी लौट रहे थे. इस बीच भगवानपुर पकड़ी चौक पर थोड़ी देर के लिए रुके. तभी अचानक पीछे से आकर एक अपराधी उन्हें चाकू मारकर फरार हो गया. अपराधी ने इतनी तेजी में घटना को अंजाम दिया कि चौकीदार उसे देख भी नहीं सके. घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में चौकीदार का कहना है कि उनका कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप
'मैं थाना से ड्यूटी कर अपने घर वापस जा रहा था. इसी बीच एक दुकान के पास थोड़ी देर के लिए रुक कर लोगों से बात करने लगा. इतने में पीछे से गली के रास्ते एक अपराधी आया और चाकू मारकर तेजी से फरार हो गया. वह इतनी तेजी से भागा कि मैं उसे देख भी नहीं पाया. मेरी किसी से ही कोई दुश्मनी नहीं है' - प्रदीप राम, चौकीदार
आए दिन हो रही अपराधिक घटनाएंः आपको बता दें कि हाल ही में लालगंज थाना क्षेत्र में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को एक चौकीदार को अपराधी ने चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल चौकीदार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लालगंज लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP