वैशालीः बिहार के वैशाली में बैंक लूट (vaishali bank robbery) मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. इस फुटेज के माध्यम से पुलिस ने लोगों से आरोपी की पहचान करने की अपील की है. बता दें कि मंगलवार को जिले के लालगंज स्थित एक्सिस बैंक (Robbery in Axis Bank in Vaishali) से एक करोड़ 15 लाख रुपए की लूट की गई है. पुलिस अपराधी को पकड़ने में जुटी है, लेकिन देर शाम तक घटना का खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: वैशाली के एक्सिस बैंक में लूट, दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की रकम लूटकर अपराधी फरार
पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेजः सीसीटीवी फुटेज में अपराधी के साथ एक महिला भी दिख रही है. वैशाली एसपी निरंजन ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर लोगों से पहचान करने की अपील की है. लुटेरा पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मियों को लॉकर की ओर ले जा रहे हैं, जहां से रुपए की लूट की. एक दूसरे सीसीटीवी फुटेज में एक महिला और एक युवक दिख रहे हैं. दोनों एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसते हैं और निकल जाते हैं.
मुजफ्फरपुर आईजी छानबीन में जुटेः बताया जा रहा है कि इस लूटकांड में इन दोनों की संलिप्तता हो सकती है. एक करोड़ 15 लाख के करीब हुई लूट को पांच लुटेरों ने अंजाम दिया है. दो बाइक पर आए अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. इतनी बड़ी लूट सामने आते ही मुजफ्फरपुर आईजी पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. टीम का गठन छापेमारी की जा रही है.
महिला की संलिप्तता को खंगाला जा रहाः बैंक लूट मामले में सीसीटीवी वीडियो जो सामने आया है, उसमें बैंक के अंदर घुसा लुटेरा हेलमेट पहने है. अन्य लुटेरे भी नकाबपोश में हैं जबकि सीसीटीवी के एक फुटेज में महिला भी दिख रही है. वह एक युवक के साथ आती है और फिर चली जाती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों की पहचान हो सकती है. फिलहाल पुलिस सख्ती से छापेमारी कर रही है.