वैशालीः बिहार के वैशाली में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing in vaishali) की गई है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के हरौली इस्माइलपुर की बताई जा रही है. एक इंच जमीन विवाद में फायरिंग की गई. इस दौरान दो युवक को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Firing In Rohtas: राजद नेता आशुतोष सिंह के आवास पर फायरिंग, दहशत में लोग
दो पट्टीदारों के बीच झड़पः हरौली इस्माइलपुर में चहारदीवारी निर्माण के दौरान जमीन को लेकर दो पट्टीदारों के बीच झड़प हो गया. एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी, जिसमें चाचा भतीजा को गोली लगी है. एक युवक को दो गोली, जबकि दूसरे को एक गोली लगने की बात कही जा रही है. हालांकि सदर थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने एक ही व्यक्ति को गोली लगने की पुष्टि की है.
दोनों पक्षों में तनाव का माहौलः घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है. सदर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों पक्षो की सहमति से पंचायती हुई और जमीन को दो भागों में बांट दिया गया. जमीन पर एक पक्ष बाउंड्रीवाल कर रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि एक इंच ज्यादा बाउंड्री उसकी जमीन में चला गया है. इसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया.
दो लोगों को गोली लगीः इसके बाद दोबारा मापी कराकर बाउन्ड्री को सही कर लिया गया. इसके बावजूद दूसरे पक्ष ने दर्जन के करीब लोगों के साथ बाइक से पहुंचकर पहले पक्ष पर फायरिंग करने लगे. दो लोगों को गोली लगने की बात सामने आई हैं. हालांकि प्रशासन ने एक घायल की पुष्टि की .है घायलों में अभय कुमार और दिनेश कुमार ठाकुर का नाम बताया गया है. बताया गया है कि अभय कुमार को दो गोली और दिनेश कुमार ठाकुर को एक गोली लगी है.