ETV Bharat / state

Vaishali News: धोखेबाज आशिक को 'शादी की सजा', थाने में लिए सात फेरे

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 4:56 PM IST

धोखेबाज प्रेमी अपनी प्रेमिका को चार साल से झांसा देकर संबंध बना रहा था. प्रेमिका ने कई बार शादी का प्रस्ताव सामने रखा. लेकिन हर बार प्रेमी शादी से इंकार कर देता. प्रेमिका को एक बार गर्भपात भी कराना पड़ा. आखिरकार, प्रेमिका ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान में गुहार लगायी. जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करायी गयी.

वैशाली में प्रेमी जोड़े की शादी
वैशाली में प्रेमी जोड़े की शादी

वैशाली में प्रेमी जोड़े की शादी

वैशाली: बिहार के वैशाली में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' टाइप की एक घटना सामने आई है. अलग-अलग जाति के एक प्रेमी युगल की थाने में शादी करायी (Marriage Of Loving Couple In Vaishali) गयी. पुलिस और मानवाधिकार संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने एकदूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई. लेकिन इससे पहले इस प्रेम कहानी में कई क्लाइमेक्स देखने को मिला. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: दो साल से चल रहा था इश्क, बंद कमरे में जब मिले लवर्स तो लोग बोले- 'सात फेरे ले लो'

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: जानकारी के मुताबिक प्रेमिका नीतू कुमारी देशरी की रहने वाली है. जबकि प्रेमी कौशल बिदुपुर के धर्मपुर का निवासी है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद प्रेमिका जब गर्भवती हुई तो प्रेमी ने शादी से इंकार दिया. प्रेमी के दवाब में प्रेमिका को अपना गर्भपात कराना पड़ा. फिर भी प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गयी. यहां भी प्रेमी के घरवालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.


"कुछ सालों से हमारा प्यार चल रहा था लेकिन लड़का शादी करने के लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद मानवाधिकार में गए है और मैमऔर सर से कंप्लेन कर बाती की. इन लोगों ने एक्शन लिया और फिर लड़के को भी शादी के लिए राजी करवाय. अब हम लोग का शादी विवाह हो रहा है. सब लोगों की मर्जी से शादी हो रही है" - नीतू कुमारी, लड़की

मानवाधिकार संस्था में गुहार लगायी: हर तरफ से निराशा मिलने के बाद प्रेमिका ने पटना स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान से सम्पर्क किया और अपना पूरा हाल बताया. जिसके बाद संस्था ने पहल शुरू की और चांदपुरा ओपी की मदद से लड़का और लड़की के घरवालों से बात की गई. पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग. जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. फिर क्या था. पुलिस वाले बाराती बन गए और थाना परिसर में ही दोनो की शादी करा दी गई. इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष से भी लोग मौजूद रहे. सभी की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गया.


"राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान से हम लोग आए हैं. कल रात में सूचना मिली की देसरी की लड़की है और धर्मपुर का लड़का है. 4 सालों से दोनों का अफेयर चल रहा था. शादी करने की भी बात थी. दोनों में संबंध भी था. इधर, लड़का शादी करने से इंकार करने लगा. लड़की लड़का के घर गई थी जहां लड़की के साथ काफी मारपीट हुई थी"- सोनल, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण.

वैशाली में प्रेमी जोड़े की शादी

वैशाली: बिहार के वैशाली में 'अजब प्रेम की गजब कहानी' टाइप की एक घटना सामने आई है. अलग-अलग जाति के एक प्रेमी युगल की थाने में शादी करायी (Marriage Of Loving Couple In Vaishali) गयी. पुलिस और मानवाधिकार संस्था के सदस्यों की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने एकदूसरे के साथ सात जन्म तक साथ रहने की कसमें खाई. लेकिन इससे पहले इस प्रेम कहानी में कई क्लाइमेक्स देखने को मिला. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: दो साल से चल रहा था इश्क, बंद कमरे में जब मिले लवर्स तो लोग बोले- 'सात फेरे ले लो'

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: जानकारी के मुताबिक प्रेमिका नीतू कुमारी देशरी की रहने वाली है. जबकि प्रेमी कौशल बिदुपुर के धर्मपुर का निवासी है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद प्रेमिका जब गर्भवती हुई तो प्रेमी ने शादी से इंकार दिया. प्रेमी के दवाब में प्रेमिका को अपना गर्भपात कराना पड़ा. फिर भी प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसे में प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गयी. यहां भी प्रेमी के घरवालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया.


"कुछ सालों से हमारा प्यार चल रहा था लेकिन लड़का शादी करने के लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद मानवाधिकार में गए है और मैमऔर सर से कंप्लेन कर बाती की. इन लोगों ने एक्शन लिया और फिर लड़के को भी शादी के लिए राजी करवाय. अब हम लोग का शादी विवाह हो रहा है. सब लोगों की मर्जी से शादी हो रही है" - नीतू कुमारी, लड़की

मानवाधिकार संस्था में गुहार लगायी: हर तरफ से निराशा मिलने के बाद प्रेमिका ने पटना स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान से सम्पर्क किया और अपना पूरा हाल बताया. जिसके बाद संस्था ने पहल शुरू की और चांदपुरा ओपी की मदद से लड़का और लड़की के घरवालों से बात की गई. पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग. जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए. फिर क्या था. पुलिस वाले बाराती बन गए और थाना परिसर में ही दोनो की शादी करा दी गई. इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष से भी लोग मौजूद रहे. सभी की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गया.


"राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान से हम लोग आए हैं. कल रात में सूचना मिली की देसरी की लड़की है और धर्मपुर का लड़का है. 4 सालों से दोनों का अफेयर चल रहा था. शादी करने की भी बात थी. दोनों में संबंध भी था. इधर, लड़का शादी करने से इंकार करने लगा. लड़की लड़का के घर गई थी जहां लड़की के साथ काफी मारपीट हुई थी"- सोनल, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.