ETV Bharat / state

आचार संहिता का असर: होली में इस बार देर रात तक नहीं बजा DJ - लोकसभा चुनाव

जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खूब रंग खेलते देखें गए. गुरुवार का दिन होने के कारण मांसाहारी लोगों का पर्व फीका रहा.

स्थानीय महिला
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 1:12 PM IST

वैशाली: होली की धूम जिले भर में देखने को मिल रही है. हाजीपुर के हर चौक-चौराहे पर लोग रंग में सराबोर दिखे. सब आपस में एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए. महिलाएं घरों में तरह-तरह के पकवान जैसे पुआ, पूड़ी, दही-बड़ा परोस रही हैं.

ऐसा दिखा माहौल
तमाम चहल-पहल के बावजूद शहर में लोग आचार संहिता लगने के कारण अनुशासित दिखे. पुलिस की गतिविधियों को कमोवेश भी हर जगह दिखाई दिया. जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खूब रंग खेलते देखें गए.

होली की झलकियां

नहीं बजा डीजे
आचार संहिता के कारण जिले में रात दस बजे के बाद डीजे बजाने में भी लोग खुद पर संयम रखते दिखे.

मांसाहारी रहे मायूस
गुरुवार का दिन होने के कारण मांसाहारी लोगों का पर्व फीका रहा. वे थोड़े मायूस नजर आए. बहरहाल जिले भर में इस त्योहार के बाबत देर रात तक अलर्ट जारी था. वैशाली पुलिस ने नशे की हालत में सड़क पर अभ्रद व्यव्हार करने वाले पियक्कड़ों की धर-पकड़ की.

वैशाली: होली की धूम जिले भर में देखने को मिल रही है. हाजीपुर के हर चौक-चौराहे पर लोग रंग में सराबोर दिखे. सब आपस में एक-दूसरे को रंग लगाते नजर आए. महिलाएं घरों में तरह-तरह के पकवान जैसे पुआ, पूड़ी, दही-बड़ा परोस रही हैं.

ऐसा दिखा माहौल
तमाम चहल-पहल के बावजूद शहर में लोग आचार संहिता लगने के कारण अनुशासित दिखे. पुलिस की गतिविधियों को कमोवेश भी हर जगह दिखाई दिया. जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खूब रंग खेलते देखें गए.

होली की झलकियां

नहीं बजा डीजे
आचार संहिता के कारण जिले में रात दस बजे के बाद डीजे बजाने में भी लोग खुद पर संयम रखते दिखे.

मांसाहारी रहे मायूस
गुरुवार का दिन होने के कारण मांसाहारी लोगों का पर्व फीका रहा. वे थोड़े मायूस नजर आए. बहरहाल जिले भर में इस त्योहार के बाबत देर रात तक अलर्ट जारी था. वैशाली पुलिस ने नशे की हालत में सड़क पर अभ्रद व्यव्हार करने वाले पियक्कड़ों की धर-पकड़ की.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर : राजीव कुमार श्रीवास्तवा

: वैशाली जिले भर में होली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया ।हाजीपुर में इस रंगों की त्यौहार के मौके पर सड़कों से लेकर मुहल्ले में बच्चे, बच्चियां, अभिवाहक, पड़ोसियों ने आपस मे मिलकर एक दूसरे को रंग लगाया, महिलाएं घरों में पकवान पुआ, पूरी, सहित कई व्यंजन बनाकर होली की गीत भी गाकर खूब इंजॉय करते देखें गए ।शहर के चौक चौराहा पर अहले सुबह से चहल पहल और दिन के बनस्पति कम दिखे। चुनाव के घोषणा होने के बाद अचार संहिता लगने से लोग अनुशासित दिखे । पुलिस की गतिविधियों को कमोवेश हरेक जगह दिखाई दिया ।


Body:होली के अवसर पर वैशाली जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा खूब रंग खेलते देखें गए ।ज्यादातर बच्चें व बच्चियां इस त्यौहार को लेकर काफी उत्साहित नजर आए ।वही अचार संहिता के चलते जिले में रात के दस बजे के बाद डीजे बजाने में खुद को कंट्रोल करते भी दिखे ।शहर से लेकर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की गतिविधियां देखी गयीं। इस पवित्र होली की पुरानी परंपरा के अनुसार महिलायें अपने अपने घरों में पूरी, पूवा कटहल की सब्जियां, दही बड़ा बनाकर होली भी खेली साथ ही परिवार और पड़ोसियों को एक जुट करके खूब होली के रंग एक दूसरे को लगाकर खूब गाना गायी डांस और नृत्य भी हुआ ।एक दूसरे को पकवान भी खिलाये गए ।गुरुवार के दिन होने के चलते मांसाहारी लोग इस त्यौहार में मायूस नजर आए पर रंगों की त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व में बच्चे व बच्चियों सहित महिलाओं की होली की गीत मानों उन्हें खुश कर दिया ।


Conclusion:बहरहाल, इस जिले भर में इस त्यौहार को देर रात से अलर्ट वैशाली पुलिस दर्जनों पियकड़ो को सड़क पर अभद्र तरीको से शराब पीने के बाद हो हंगामे के आरोप में पकड़ कर जेल भी भेजने का कार्य की ।
हमारे संवाददाता राजीव ने होली को लेकर शहर के कई जगहों पर पड़ताल कर जायजा भी लिया ।

विजुअल्स रंग खेलते हुए
महिलाएं गाती हुई
जायजा संवाददाता राजीव वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.