Bhim Army Leader Murder: चिराग पासवान ने डीएम और एसपी को फोन कर हड़काया - चिराग पासवान राकेश पासवान के परिजनों से मुलाकात
वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद उनके परिजन से मिलने लोजपाआर के सांसद चिराग पासवान पहुंचे. मृतक के घर पहुंचकर डीएम और एसपी से फोन पर बात की. घर वालों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया. पढ़ें पूरी खबर.
इसे भी पढ़ेंः Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव
दोषी छूटना नहीं चाहिएः राकेश पासवान के घर से ही चिराग पासवान ने वैशाली एसपी से बात की. इस दौरान उनके मोबाइल का स्पीकर ऑन था. उन्होंने एसपी से कहा - "कल की घटना की जानकारी तो आपको होगी ही जिसमें राकेश पासवान को गोली मार दी गई थी. क्या हुआ कोई गिरफ्तारी हुई है. जो भी आरोपी हो उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. कुछ निर्दोष ऐसे भी हैं जिनको जबरदस्ती पकड़ा गया है, उसको देख लीजिए. कोई दोषी छूटना नहीं चाहिए. हम आपके टच में रहेंगे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखना है".
मुआवजा तुरंत भिजवा दीजिएः इससे पहले चिराग पासवान ने वैशाली डीएम से बात की. उनसे कहा कि "डीएम साहब! हम यहीं पर आए हुए जहां पर कल हत्या हुई थी, उसमें कुछ हुआ है आगे. मुआवजा तो तुरंत भिजवा ही दीजिए और जिसने भी किया है उसको चिह्नित कर उसको जरूर सजा होनी चाहिए. इतना सुनिश्चित कीजिएगा कि जो भी आयोग हो या थाना हो इसको देख रहे हो उसमें कोई बाएं दाएं ना हो". बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया निवासी राकेश पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या उनके दरवाजे पर ही कर दी गई थी. जिसके बाद लालगंज में जमकर बवाल किया गया था.
पुलिस कर रही कैंपः राकेश पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस घाट किनारे पहुंचे थे. वही इसके कुछ देर बाद चिराग पासवान भी मृतक के घर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. लालगंज में अभी भी तनाव का माहौल कायम है और पुलिस प्रशासन कैंप कर रही हैं.