वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (Crime In Vaishali) की घटनाएं लगातार हो रही है. सदर थाना क्षेत्र के दिघी इलाके में बीती रात अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के विरोध में जिले के व्यवसाइ संगठित होकर मृतक के शव के साथ वैशाली एसपी के आवास पर पहुंचे और गेट के समीप शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. व्यवसाइयों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सरेशाम स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ व्यवसाइयों की तीखी नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में वैशाली एसपी मनीष के बातचीत करने पर व्यवसायी मान गए और उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया. बताया जा रहा है कन्हैया कुमार दिघी में सोना-चांदी की दुकान चलाते थे. शनिवार को घर लौटने के दौरान नौरंगाबाद के नजीदिक अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना के बाद आक्रोशित व्यवसायी संघ ने शव लेकर एसपी कोठी के गेट पर प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में कृष्णा सोनी ने बताया कि वैशाली जिले में बेखौफ होकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में अब व्यवसायियों के पास कोई भी चोरा नहीं बचा है. आखिर वह कैसे व्यवसाय कर पाएंगे. कृष्णा सोनी ने कहा कि आदित्य ज्वेलर्स लूट कांड और सुरभि ज्वेलर्स लूट कांड सहित दर्जनों मामले हैं. जिसमें पुलिस अभी तक पूरी तरह से नाकामयाब है. व्यवसायी डरे हुए हैं, आखिर वह कहां जाए.
गौरतलब है कि वैशाली जिले में अपराधी बेलगाम है. उन्हें पुलिस प्रशासन का किसी भी प्रकार का खौफ नहीं है. जिसके चलते बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद जिले के व्यवसाई वर्ग काफी डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में जरूरत है पुलिस को अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की. जिससे अपराधियों में पुलिस का डर व्याप्त हो सके.
ये भी पढ़ें-दरभंगा में ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, विरोध में ऑटो एसोसिएशन ने किया सड़क जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP