वैशाली: बिहार के वैशाली में पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Election ) के आठवें चरण का मतदान ( 8th Phase Polling ) होना है. इससे पहले ही जिला प्रशासन की पोल खुल गई है. एक ऐसे जगह में बूथ बना दिया गया है, जहां जाने के लिए लोगों को घुटनों भर पानी से जाना होगा. यहां तक कि बूथ में भी जलजमाव की स्थिति है. मामला महुआ प्रखंड के ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड नंबर 13 बूथ संख्या 257 क और ख का है.
यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात
स्थानीय लोगों ने पंचायत चुनाव के दौरान अपने बूथ पर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा वोटिंग करने के लिए जो बूथ दिया गया है, वहां जलजमाव है. ऐसे में पुरुष मतदाता तो किसी तरह जाकर मत का प्रयोग कर लेंगे, लेकिन महिला मतदाताओं के लिए यहां वोट डालना संभव नहीं है. इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने महुआ बीडीओ को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा है. जिसके बाद महुआ की प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया.
'जिस जगह पर वोटिंग के लिए बूथ बनाया गया है, यहां कुछ दिनों पहले ही एक लड़का डूब कर मर गया था. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां जलजमाव की क्या स्थिति होगी. ऐसे में पुरुष अगर किसी तरह मतदान कर भी लें, तो महिलाओं के लिए मतदान करने जाना संभव नहीं है. इसी बात को लेकर लोगों इस बूथ पर मतदान का बहिष्कार किया है. साथ ही इस संदर्भ में आवेदन भी दिया गया था, जिसके आलोक में अधिकारियों की टीम आई थी. लेकिन क्या फैसला किया गया. इसकी कोई जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई है.' -अभिषेक कुमार, स्थानीय
पंचायत चुनाव के आठवें चरण में महुआ प्रखंड सहदेई बुजुर्ग पंचायत में चुनाव होना है. प्रशासन का दावा है कि इसकी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन की टीम भी लगातार दौरा कर रहे हैं. ऐसे में जलजमाव वाले जगह पर बूथ का होना प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही जाहिर करता है. समय रहते अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो स्थानीय ग्रामीण को अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः सारण में आठवें चरण के मतदान को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP