ETV Bharat / state

JP Nadda का बिहार दौरा कल, बाबा हरिहरनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-पाठ

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को बिहार दौरे (JP Nadda Bihar Visit) पर आयेंगे. वे इस दौरान वैशाली के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. जिला-प्रशासन और मंदिर प्रशासन की ओर से उनके दौरे को लेकर तैयारियों की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

jp nadda bihar visit
jp nadda bihar visit
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:19 PM IST

जेपी नड्डा का बिहार दौरा

वैशालीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) 3 जनवरी को बिहार दौरे पर आयेंगे. वे वैशाली जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर (Baba Hariharnath Temple Sonepur) में पूजा-अर्चना करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से मंदिर समिति को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के बारे में औपचारिक जानकारी दे दी गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा मंदिर में आधा घंटा रुकेंगे.

ये भी पढ़ें-2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर

"हम लोगों को प्रशासन की तरफ से सूचना मिली है कि 3 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाबा हरिहरनाथ मंदिर आयेंगे. यहां उनका स्वागत किया जायेगा. स्वस्तिक पाठ के बाद वे मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान उनका विधिवत अभिषेक भी किया जाएगा. पूजन के बाद उनको सम्मानित किया जाएगा."- बम बम बाबा, पुजारी, बाबा हरिहरनाथ मंदिर

मंदिर प्रशासन की ओर तैयारी जारीः जेपी नड्डा के पूजा में शामिल होने वाले बाबा हरिहरनाथ मंदिर के आचार्य बमबम बाबा ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल गई है. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए मंदिर प्रशसन की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. लेकिन उनके दौरे के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल को मंदिर प्रशासन की ओर से फॉलो किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जो सही होगा, उसी के अनुकूल हम लोग चलेगें. उन्हें कम से कम आधा घंटा का समय मंदिर परिसर में लगेगा.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी जारी नहींः जिला प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन पूजा-पाठ सहित तमाम व्यवस्था करने में जुट गई है. हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं भेजी गई है. लेकिन उनके हरिहरनाथ मंदिर में आगमन की औपचारिक जानकारी तत्काल मुहैया करायी गई है, जिसके बाद से बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से तमाम तरह की तैयारियों की जा रही है.

सुबह 10 बजे आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षः जेपी नड्डा के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचने का संभावित समय 3 जनवरी को दिन के 10:00 बजे का है. बताया जा रहा है कि दर्जनों आचार्यों द्वारा मंगल पाठ के बीच मंदिर के मुख्य द्वार पर ही उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रशासन की ओर से किया जाएगा. मंदिर दौरे के दौरान वे मंदिर के गर्व गृह में जायेंगे. मंदिर में एक ही सिला में स्थापित हरि और हर की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही उनके जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल, दूध सहित तमाम चीजों की व्यवस्था भी की गई है. पूजा- पाठ के बाद हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से मंदिर परिसर में ही जेपी नड्डा को सम्मानित किया जाएगा.

बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी : बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी गई है. जीत के लिए उनकी प्राथमिकताओं में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को नियुक्त करना शामिल है. इसके अलावा विस्तारक चुनाव के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन भी करेंगे. कमेटी के गठन के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है- वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, बाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर. इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.

जेपी नड्डा का बिहार दौरा

वैशालीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) 3 जनवरी को बिहार दौरे पर आयेंगे. वे वैशाली जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर (Baba Hariharnath Temple Sonepur) में पूजा-अर्चना करेंगे. जिला प्रशासन की ओर से मंदिर समिति को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के बारे में औपचारिक जानकारी दे दी गई है. मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा मंदिर में आधा घंटा रुकेंगे.

ये भी पढ़ें-2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर

"हम लोगों को प्रशासन की तरफ से सूचना मिली है कि 3 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाबा हरिहरनाथ मंदिर आयेंगे. यहां उनका स्वागत किया जायेगा. स्वस्तिक पाठ के बाद वे मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना करेंगे. इस दौरान उनका विधिवत अभिषेक भी किया जाएगा. पूजन के बाद उनको सम्मानित किया जाएगा."- बम बम बाबा, पुजारी, बाबा हरिहरनाथ मंदिर

मंदिर प्रशासन की ओर तैयारी जारीः जेपी नड्डा के पूजा में शामिल होने वाले बाबा हरिहरनाथ मंदिर के आचार्य बमबम बाबा ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिल गई है. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए मंदिर प्रशसन की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा. लेकिन उनके दौरे के लिए निर्धारित सभी प्रोटोकॉल को मंदिर प्रशासन की ओर से फॉलो किया जायेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी जो सही होगा, उसी के अनुकूल हम लोग चलेगें. उन्हें कम से कम आधा घंटा का समय मंदिर परिसर में लगेगा.

मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी जारी नहींः जिला प्रशासन की ओर से सूचना मिलने के बाद मंदिर प्रशासन पूजा-पाठ सहित तमाम व्यवस्था करने में जुट गई है. हालांकि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अभी मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं भेजी गई है. लेकिन उनके हरिहरनाथ मंदिर में आगमन की औपचारिक जानकारी तत्काल मुहैया करायी गई है, जिसके बाद से बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से तमाम तरह की तैयारियों की जा रही है.

सुबह 10 बजे आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्षः जेपी नड्डा के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचने का संभावित समय 3 जनवरी को दिन के 10:00 बजे का है. बताया जा रहा है कि दर्जनों आचार्यों द्वारा मंगल पाठ के बीच मंदिर के मुख्य द्वार पर ही उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रशासन की ओर से किया जाएगा. मंदिर दौरे के दौरान वे मंदिर के गर्व गृह में जायेंगे. मंदिर में एक ही सिला में स्थापित हरि और हर की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके साथ ही उनके जलाभिषेक करने के लिए गंगा जल, दूध सहित तमाम चीजों की व्यवस्था भी की गई है. पूजा- पाठ के बाद हरिहर नाथ मंदिर न्यास बोर्ड की तरफ से मंदिर परिसर में ही जेपी नड्डा को सम्मानित किया जाएगा.

बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी : बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी गई है. जीत के लिए उनकी प्राथमिकताओं में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को नियुक्त करना शामिल है. इसके अलावा विस्तारक चुनाव के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन भी करेंगे. कमेटी के गठन के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है- वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, बाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर. इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.