ETV Bharat / state

हाजीपुर मंडी में दूसरे राज्यों से मंगाया जा रहा केला, बाजार में चिनिया केला की कमी

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 11:03 PM IST

हाजीपुर मंडी में दूसरे राज्यों से केला मंगाया (Banana Imported From Other States) जा रहा है. दरअसल, चिनिया केला की पैदावार कम होने से इस बार छठ पूजा पर केला की भारी कमी है. मंडी के व्यापारियों की माने तो प्रति ट्रक तीन से चार लाख रुपये केला मंगवाया जा रहा है.

हाजीपुर में चिनिया केला की कमी
हाजीपुर में चिनिया केला की कमी

वैशाली: हाजीपुर का नाम आते ही सहसा चिनिया केला का नाम जुबान पर आ जाता है. ये केला हाजीपुर की पहचान है. खासतौर पर छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान चिनिया केला की काफी मांग रहती है. दूर दराज से व्यापारी हाजीपुर बाजार समिति पहुंकर केला की खरीदारी करते हैं. लेकिन इस बार बाजार में चिनिया केला की भारी (Shortage Of Chiniya Banana in Hajipur) कमी है. ऐसे में हाजीपुर बाजार समिति के व्यापारी बंगाल, मद्रास, किशनगंज सहित अन्य जगहों से केला मंगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा में बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों से मंगाया गया है केला

हाजीपुर में केले की पैदावार कम: इस बार हाजीपुर में चिनिया केला की पैदावार कम हुई है. जिसके कारण असम, बंगाल, आंध्र प्रदेश से लेकर पूर्णिया के ठाकुरगंज से भारी मात्रा में केला हाजीपुर बाजार समिति पहुंच रहा है. अब तक लगभग सौ से अधिक ट्रक विभिन्न राज्यों से पहुंच चुका है. अगले एक दो दिन में सौ से डेढ़ सौ ट्रक केला आने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के कई जिलों से आने वाले व्यापारी केला खरीदकर ले जाएंगे और उसकी बिक्री करेंगे. 3 से 4 लाख रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से केला मंगाया जा रहा है.

छठ पूजा पर केला की मंडी फीकी: केला व्यापारियों ने बताया कि इस बार केले की मंडी फीकी है. केला कम कीमत पर बिक रहा है. बता दें कि कई सालों से आ रही बाढ़ और जलजमाव के कारण केले के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसके कारण वैशाली जिले खासकर हाजीपुर इलाके में केले की खेती कम होती जा रही है. जिसके कारण ही बड़े पैमाने पर केला दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है. हाजीपुर का केला नामी होता है, जिसको खरीदने उत्तर बिहार के सभी जिलों से व्यापारी हाजीपुर बाजार समिति पहुंचते हैं. लेकिन हाजीपुर में केले का पैदावार कम होने के कारण यहां बाहर से केला मंगवा कर रखा जाता है.

बाहर से आए व्यापारी हाजीपुर का केला समझकर खरीद कर ले जाते हैं. जबकि हाजीपुर में जो थोड़ा-बहुत केले का पैदावार हुआ है. उसे लोकल स्तर पर बाजारों में किसानों ने बेचा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले दिनों हुआ जल जमाव और मौसम में आया हुआ बदलाव बताया जा रहा है. इससे स्थानीय व्यापारियों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही किसान भी उदासीन हो रहे हैं. इसके अलावा जो लोग हाजीपुर का केला खरीदने की उम्मीद में आते हैं, उन्हें भी निराशा हाथ लग रही है.


"केला बड़े पैमाने पर बाहर से मंगाया गया है. जिसमें मद्रास, बंगाल, पूर्णिया आदि शामिल है" - रमेश कुमार, केला व्यापारी

"छपरा से हाजीपुर बाजार समिति में केला खरीदने आए है, लेकिन पता नहीं है कि यहां कहाँ का केला आया हुआ है" - दीपक कुमार, खरीददार

वैशाली: हाजीपुर का नाम आते ही सहसा चिनिया केला का नाम जुबान पर आ जाता है. ये केला हाजीपुर की पहचान है. खासतौर पर छठ पूजा (Chhath Puja) के दौरान चिनिया केला की काफी मांग रहती है. दूर दराज से व्यापारी हाजीपुर बाजार समिति पहुंकर केला की खरीदारी करते हैं. लेकिन इस बार बाजार में चिनिया केला की भारी (Shortage Of Chiniya Banana in Hajipur) कमी है. ऐसे में हाजीपुर बाजार समिति के व्यापारी बंगाल, मद्रास, किशनगंज सहित अन्य जगहों से केला मंगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छठ पूजा में बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों से मंगाया गया है केला

हाजीपुर में केले की पैदावार कम: इस बार हाजीपुर में चिनिया केला की पैदावार कम हुई है. जिसके कारण असम, बंगाल, आंध्र प्रदेश से लेकर पूर्णिया के ठाकुरगंज से भारी मात्रा में केला हाजीपुर बाजार समिति पहुंच रहा है. अब तक लगभग सौ से अधिक ट्रक विभिन्न राज्यों से पहुंच चुका है. अगले एक दो दिन में सौ से डेढ़ सौ ट्रक केला आने की उम्मीद है. उत्तर बिहार के कई जिलों से आने वाले व्यापारी केला खरीदकर ले जाएंगे और उसकी बिक्री करेंगे. 3 से 4 लाख रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से केला मंगाया जा रहा है.

छठ पूजा पर केला की मंडी फीकी: केला व्यापारियों ने बताया कि इस बार केले की मंडी फीकी है. केला कम कीमत पर बिक रहा है. बता दें कि कई सालों से आ रही बाढ़ और जलजमाव के कारण केले के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जिसके कारण वैशाली जिले खासकर हाजीपुर इलाके में केले की खेती कम होती जा रही है. जिसके कारण ही बड़े पैमाने पर केला दूसरे राज्यों से मंगवाया जा रहा है. हाजीपुर का केला नामी होता है, जिसको खरीदने उत्तर बिहार के सभी जिलों से व्यापारी हाजीपुर बाजार समिति पहुंचते हैं. लेकिन हाजीपुर में केले का पैदावार कम होने के कारण यहां बाहर से केला मंगवा कर रखा जाता है.

बाहर से आए व्यापारी हाजीपुर का केला समझकर खरीद कर ले जाते हैं. जबकि हाजीपुर में जो थोड़ा-बहुत केले का पैदावार हुआ है. उसे लोकल स्तर पर बाजारों में किसानों ने बेचा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पिछले दिनों हुआ जल जमाव और मौसम में आया हुआ बदलाव बताया जा रहा है. इससे स्थानीय व्यापारियों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही किसान भी उदासीन हो रहे हैं. इसके अलावा जो लोग हाजीपुर का केला खरीदने की उम्मीद में आते हैं, उन्हें भी निराशा हाथ लग रही है.


"केला बड़े पैमाने पर बाहर से मंगाया गया है. जिसमें मद्रास, बंगाल, पूर्णिया आदि शामिल है" - रमेश कुमार, केला व्यापारी

"छपरा से हाजीपुर बाजार समिति में केला खरीदने आए है, लेकिन पता नहीं है कि यहां कहाँ का केला आया हुआ है" - दीपक कुमार, खरीददार

Last Updated : Oct 26, 2022, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.