ETV Bharat / state

वैशाली में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, आधा दर्जन अधिकारी व कर्मी घायल, कई राउंड फायरिंग - नयागांव पश्चिमी पंचायत के तयबपुर खारजमा

वैशाली में छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर हमला कर दिया. इस हमले में करीब आधा दर्जन से ज्यादा उत्पाद विभाग के अधिकारी और कर्मी घायल (Many injured in Vaishali) हुए हैं. मौके पर कई राउंड गोली चलने की बात सामने आई है. पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है.

Many injured in Vaishali
Many injured in Vaishali
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:31 PM IST

वैशाली: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से काफी कड़ाई बरती जा रही है. विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर छापेमारी कर रही टीमों पर हमले भी हो रहे हैं. वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तैयबपुर खरजामा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (attack on excise department team in Vaishali) हुआ है. इसमें आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं. कई राउंड फायर किये जाने की भी सूचना है. पुलिस घटनास्ठल पर कैम्प कर रही है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह उत्पाद विभाग के कर्मी और सैफ जवान के साथ देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के तयबपुर खारजमा (Tayabpur Kharjama of Nayagaon Paschimi Panchayat) में दामोदर पासवान के घर पर छापेमारी करने पहुंचे थे. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि वहां पर बड़े पैमाने पर देसी विदेशी शराब जमा किया गया है. मौके पर पहुंचकर उत्पाद इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह ने दामोदर पासवान को गिरफ्तार भी कर लिया था. टीम वहां से शराब जब्त कर आगे बढ़ी ही थी कि ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से शराब माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से हमला कर दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बिहार के गोपालगंज में कार से तीन करोड़ रुपये बरामद

इसमें उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गये. उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गये. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सैफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए तो शराब माफियाओं की ओर से कई राउंड फायरिंग की गयी. इसी बीच शराब माफिया पकड़े गए दामोदर पासवान को ही छुड़ा ले गये. इसके बाद किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम वहां से जान बचाकर बाहर निकली और तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शराब के साथ होली का जश्न मनाने के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी, भारी मात्रा में शराब के साथ 1 गिरफ्तार

इस विषय में रामाशंकर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वे शराब जब्त करने दामोदर पासवान के घर पर गए थे. वहां उन पर हमला कर दामोदर पासवान को छुड़ा लिया गया. रामाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से फायरिंग भी की गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है. मामले में एक दर्जन से ज्यादा नामजद के अलावा कई अज्ञात लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से काफी कड़ाई बरती जा रही है. विशेष अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर छापेमारी कर रही टीमों पर हमले भी हो रहे हैं. वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र में तैयबपुर खरजामा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला (attack on excise department team in Vaishali) हुआ है. इसमें आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारी घायल हुए हैं. कई राउंड फायर किये जाने की भी सूचना है. पुलिस घटनास्ठल पर कैम्प कर रही है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह उत्पाद विभाग के कर्मी और सैफ जवान के साथ देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के तयबपुर खारजमा (Tayabpur Kharjama of Nayagaon Paschimi Panchayat) में दामोदर पासवान के घर पर छापेमारी करने पहुंचे थे. उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि वहां पर बड़े पैमाने पर देसी विदेशी शराब जमा किया गया है. मौके पर पहुंचकर उत्पाद इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह ने दामोदर पासवान को गिरफ्तार भी कर लिया था. टीम वहां से शराब जब्त कर आगे बढ़ी ही थी कि ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से शराब माफियाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से हमला कर दिया.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बिहार के गोपालगंज में कार से तीन करोड़ रुपये बरामद

इसमें उत्पाद विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गये. उनकी गाड़ियों के शीशे टूट गये. मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सैफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए तो शराब माफियाओं की ओर से कई राउंड फायरिंग की गयी. इसी बीच शराब माफिया पकड़े गए दामोदर पासवान को ही छुड़ा ले गये. इसके बाद किसी तरह उत्पाद विभाग की टीम वहां से जान बचाकर बाहर निकली और तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: शराब के साथ होली का जश्न मनाने के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने फेरा पानी, भारी मात्रा में शराब के साथ 1 गिरफ्तार

इस विषय में रामाशंकर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वे शराब जब्त करने दामोदर पासवान के घर पर गए थे. वहां उन पर हमला कर दामोदर पासवान को छुड़ा लिया गया. रामाशंकर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से फायरिंग भी की गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस हमले में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज करवाया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है. मामले में एक दर्जन से ज्यादा नामजद के अलावा कई अज्ञात लोगों पर हमला करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.