वैशाली: जिले के सांचीपट्टी मोहल्ले में दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों ने केंद्र से 68 हजार रुपया लूट कर मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें: वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने की हवाई फायरिंग
शाम चार बजे की घटना
दरअसल, नगर थाना क्षेत्र के सांची पट्टी मोहल्ला में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र पर शाम के लगभग 4 बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे. इस दौरान पिस्टल की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक दीपक कुमार से लूटपाट करने लगे.
सामान समेत 68 हजार रुपए की लूट
वहीं, लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की पिटाई भी कर दी. उसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र में कैश पेटी में रखे 68 हजार रुपया, एक लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा और हार्ड डिस्क लूट कर फरार हो गया.
पढ़ें: 'मुन्नाभाई गैंग' का पर्दाफाश, सरगना वैशाली समेत चार गिरफ्तार
अपराधियों की धरपकड़ जारी
बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए शहर की सभी सड़कों पर वाहन जांच शुरू कर दिया गया है.