ETV Bharat / state

Vaishali Crime: लूट की योजना बनाते 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 लोडेड पिस्टल बरामद

वैशाली पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इनके पास से दो लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

xx
xx
author img

By

Published : Feb 3, 2022, 10:13 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने लूटपाट गिरोह के 3 सदस्यों को अपराध की योजना बनाने के दौरान गिरफ्तार (3 Criminals Arrested In Vaishali) किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 2 लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपूर रेलवे ग्राउंड से इनलोगों को गिरफ्तर किया. मामले में एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सारण लूटकांड का खुलासा: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वैशाली में 3 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आय तीनों अपराधियों की पहचान शुभम कुमार, रिंकू कुमार और दशरथ कुमार बताया जा रहा है. तीनों सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव का रहने वाले हैं. पूछताछ में इन अपराधियों कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रास्ते में आए दिन लूट व चोरी की घटनाएं होती थी. कई लोगों के साथ लूटपाट की बात पुलिस के सामने आने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी.

एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने आगे बताया कि जानकारी मिली कि तीन की संख्या में अपराधी भरपूर रेलवे ग्राउंड में बैठ कर अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से दो अपराधियों को पकड़ा गया जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा.

पकड़े गये अपराधियों की जानकारी के आधार पर फरार तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि इनके गैंग में और भी अपराधी शामिल हैं, जो सड़क पर यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने आगे बताया कि पटना से जेपी सेतु होकर हाजीपुर और छपरा की ओर जाने वाले ज्यादातर यात्री इस गिरोह के शिकार बनते थे. यात्रियों से यह गिरोह पिस्तौल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. जिस कारण शाम होने के बाद जेपी सेतु पुल से होकर गुजरने वाले बाइक सवार यात्रियों की संख्या घट गई थी. इन लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आम राहगीरों को राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बैंक लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले सहरसा पुलिस ने दबोचे आधा दर्जन वांछित अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले में पुलिस ने लूटपाट गिरोह के 3 सदस्यों को अपराध की योजना बनाने के दौरान गिरफ्तार (3 Criminals Arrested In Vaishali) किया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 2 लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपूर रेलवे ग्राउंड से इनलोगों को गिरफ्तर किया. मामले में एएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-सारण लूटकांड का खुलासा: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वैशाली में 3 अपराधी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आय तीनों अपराधियों की पहचान शुभम कुमार, रिंकू कुमार और दशरथ कुमार बताया जा रहा है. तीनों सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव का रहने वाले हैं. पूछताछ में इन अपराधियों कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

सोनपुर के एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि रास्ते में आए दिन लूट व चोरी की घटनाएं होती थी. कई लोगों के साथ लूटपाट की बात पुलिस के सामने आने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गयी.

एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने आगे बताया कि जानकारी मिली कि तीन की संख्या में अपराधी भरपूर रेलवे ग्राउंड में बैठ कर अपराध की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी पुलिस ने छापेमारी की तो मौके से दो अपराधियों को पकड़ा गया जबकि एक मौके से भागने में सफल रहा.

पकड़े गये अपराधियों की जानकारी के आधार पर फरार तीसरे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पूछताछ में स्पष्ट हुआ है कि इनके गैंग में और भी अपराधी शामिल हैं, जो सड़क पर यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने आगे बताया कि पटना से जेपी सेतु होकर हाजीपुर और छपरा की ओर जाने वाले ज्यादातर यात्री इस गिरोह के शिकार बनते थे. यात्रियों से यह गिरोह पिस्तौल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था. जिस कारण शाम होने के बाद जेपी सेतु पुल से होकर गुजरने वाले बाइक सवार यात्रियों की संख्या घट गई थी. इन लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आम राहगीरों को राहत मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बैंक लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले सहरसा पुलिस ने दबोचे आधा दर्जन वांछित अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.