सोनपुर: बिहार को सात नेशनल गेम की मेजबानी मिली है. जिसमें फुटबॉल का नेशनल गेम छपरा में खेला जाएगा. इसकी घोषणा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने की. दरअसल खेल मंत्री गुरुवार को प्रसिद्ध सोनपुर मेला के रमना मैदान में 10 दिवसीय आउटडोर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं. समय के अनुसार नए खेल भी डेवलप हो रहे हैं और उसको प्रदेश में प्रमोट करने की आवश्यकता है.
सोनपुर में 10 दिवसीय खेलकूद का उद्घाटन: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 आउटडोर स्पोर्ट्स में 10 दिनों के गेम का आयोजन किया गया है. जिसमें कबड्डी, खो खो, शतरंज, नौका दौड़, तीरंदाजी, हैंडबॉल, बेसबॉल, फुटबॉल, कुश्ती और क्रिकेट प्रतियोगिता होगा. क्रिकेट को पहली बार प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रतिभा खोज अभियान के तहत पंचायत लेवल से प्रतियोगिता शुरू किया. उद्घाटन के मौके पर डीएम अमन समीर, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी और स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर डॉ राजेश शुभांगी मौजूद थे.
नेशलन गेम में 33 प्रदेश की टीम खेलेगी: उन्होंने कहा कि सात जिलों में होने वाले नेशनल गेम में 32 से 33 प्रदेश की टाइम आएंगी. 7 जिला में नेशनल गेम की आयोजन को रखा गया है. उन्होंने कहा कि खेल के बढ़ावा देने के लिए बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. स्कूली गेम में बिहार देश का दूसरा राज्य है. जिसने नगद पुरस्कार देना शुरू किया है. मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत हम लोगों ने स्क्रीनिंग कर लिया है. दिसंबर के लास्ट तक उन लोगों को नौकरी दे देंगे.
खेल को बढ़ावा देने के लिए अच्छे कोच बुलाए गए हैं: उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर जो गोल्ड मेडल लाएंगे उनको बिना किसी परीक्षा के सीधे अनुमंडल पदाधिकारी बनाया जाएगा. हम लोग प्रतिभा खोज अभियान के तहत पंचायत लेवल से प्रतियोगिता शुरू किया उसको प्रखंड स्तर पर आया फिर जिला स्तर पर कराया अभी राज्य स्तर पर वह कार्यक्रम हो रहा है. खेल को बढ़ावा देने के लिए अच्छे कोच बुलाए गए हैं. सरकार का एकमात्र मकसद है बिहार का नाम खेल के क्षेत्र में दुनिया में जाना जाए इस पर हम लोग काम कर रहे हैं.
"बिहार में सात नेशनल गेम की मेजबानी मिली है. छपरा में नेशनल फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 32 से 33 प्रदेश की टीम आएंगी. स्कूली गेम में बिहार देश का दूसरा राज्य है. मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत हम लोगों ने स्क्रीनिंग कर ली गई है. दिसंबर के लास्ट तक उन लोगों को नौकरी दे देंगे. इंटरनेशनल स्तर पर जो गोल्ड मेडल लाएंगे उनको बिना लिखित परीक्षा के अनुमंडल पदाधिकारी बनाया जाएगा. खेल को बढ़ावा देने के लिए अच्छे कोच बुलाए गए हैं." - जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
ये भी पढ़ें
सिवान में हैंडबाॅल चैंपियनशिप की विजेता महिला टीम का स्वागत, लगातार दूसरे वर्ष दबदबा कायम