पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति शुष्क बनी हुई है. हालांकि ठंडी हवाएं चलने और राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने से अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा. बिहार के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा भी हुई.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
राज्य में शनिवार को लखीसराय में 6 सेंटीमीटर, सबौर में 3 सेंटीमीटर, अररिया में 2 सेंटीमीटर, भागलपुर और चकिया 1-1 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे सटे हुए बिहार के ऊपर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है और एक चक्रवाती परिसंचरण गंगात्मक पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर से 2.1 किलोमीटर के बीच बना हुआ है.
इन मौसमी सिस्टम के प्रभाव से आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान बिहार के लगभग सभी जिलों में मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के लगभग सभी जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहेगी और मेघगर्जन एवं आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही बिहार में आने वाले 2 से 3 दिनों के दौरान दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.