गोपालगंज: कोरोना काल में लागू लॉकडाउन में भी कई लोग बेवजह बाइक से इधर उधर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रहा है.
ये भी पढ़ेंः जमुईः चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहनों से वसूला गया जुर्माना
इसी कड़ी में शहर के जंगलिया मोड़ के पास प्रशासन ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बाइक चालकों से कागजात की मांग की गई और हेमलेट की जांच की गई. कई वाहन चालकों से जुर्माने की राशि भी वसूल की गई.
बता दें कि एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल व एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में शहर में में जगह-जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.