ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार में कोरोना से अब तक 474 लोगों की जान गई है, वहीं दूसरी तरफ कुल 16 जिले बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. इस सबके बीच प्रदेश में सियासी घमासान भी जोरों पर है. राज्य की अन्य बड़ी खबरों के लिए डालें एक नजर...

top ten
top ten
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:05 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए एक बार फिर बहन ने जोड़े हाथ

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए लोगों के एक साथ खड़े होने की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि कहा, 'हमें सच जानने का हक है.'

  • कोरोना और बाढ़ को देखते हुए की जा रही है चुनाव की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनमानस में उहापोह की स्थिति है. इन दिनों राज्य कोरोना महामारी और बाढ़ की विभीषिका से बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं इन सबके बीच राज्य में चुनावी माहौल की चर्चा जोरों पर है. चुनाव आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों से स्पष्ट है कि चुनाव नियत समय पर ही आयोजित होगा.

  • सहायक प्रोफेसर की बहाली का रास्ता साफ

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सालों से प्रोफेसरों की कमी है. विषयवार शिक्षक नहीं होने की वजह से पठन-पाठन प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में अब राजभवन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बिहार के विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी है. नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग का फिर से गठन कर दिया गया है.

  • RT PCR टेस्ट को लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरा

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए विपक्ष सरकार को दोषी ठहरा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार इस टेस्ट को लेकर गलत आंकड़े दे रही है. सरकार कोरोना की रोकथाम में फेल हुई है.

  • रिया चक्रवर्ती और बिहार सरकार ने SC में दाखिल कीं लिखित दलील

सुशांत सिंह राजपूत मामले को पटना से मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले दोनों पक्षों की तरफ से दलीलों का सिलसिला पेश किया गया था. जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था.

  • बढ़ते कोरोना मामले पर पटना HC सख्त

राज्य में कोरोना महामारी से उत्पन्न गंभीर हालत पर पटना हाइ कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने मामले पर उठाए गए सवालों का राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रश्नों का विस्तृत ब्यौरा अगली सुनवाई में पेश करने का निर्देश दिया है.

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में मिला कोरोना केस

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकारी कार्यालय भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना का कहर पटना के सचिवालय में फिर से देखने को मिल रहा है. सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कोरोना केस मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कार्यालय बंद हैं.

  • JDU ने तेजस्वी के आरोपों को बताया झूठा

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के कोरोना को लेकर नीतीश सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा तेजस्वी झूठे और बेबुनियाद आरोपों से जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है.

  • स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10 बटालियनों की ओर से फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर संजय अग्रवाल ने गांधी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कर रहे जवानों से सलामी भी ली.

  • PTI के ब्यूरो चीफ PV रामानुजम ने की खुदकुशी

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास में खुदकुशी कर ली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए एक बार फिर बहन ने जोड़े हाथ

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के लिए लोगों के एक साथ खड़े होने की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा है कि कहा, 'हमें सच जानने का हक है.'

  • कोरोना और बाढ़ को देखते हुए की जा रही है चुनाव की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनमानस में उहापोह की स्थिति है. इन दिनों राज्य कोरोना महामारी और बाढ़ की विभीषिका से बुरी तरह से प्रभावित है. वहीं इन सबके बीच राज्य में चुनावी माहौल की चर्चा जोरों पर है. चुनाव आयोग द्वारा की जा रही तैयारियों से स्पष्ट है कि चुनाव नियत समय पर ही आयोजित होगा.

  • सहायक प्रोफेसर की बहाली का रास्ता साफ

बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सालों से प्रोफेसरों की कमी है. विषयवार शिक्षक नहीं होने की वजह से पठन-पाठन प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में अब राजभवन के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने बिहार के विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति की कवायद शुरू कर दी है. नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग का फिर से गठन कर दिया गया है.

  • RT PCR टेस्ट को लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरा

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए विपक्ष सरकार को दोषी ठहरा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना के आरटी पीसीआर टेस्ट को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने साफ कहा कि सरकार इस टेस्ट को लेकर गलत आंकड़े दे रही है. सरकार कोरोना की रोकथाम में फेल हुई है.

  • रिया चक्रवर्ती और बिहार सरकार ने SC में दाखिल कीं लिखित दलील

सुशांत सिंह राजपूत मामले को पटना से मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में इससे पहले दोनों पक्षों की तरफ से दलीलों का सिलसिला पेश किया गया था. जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था.

  • बढ़ते कोरोना मामले पर पटना HC सख्त

राज्य में कोरोना महामारी से उत्पन्न गंभीर हालत पर पटना हाइ कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने मामले पर उठाए गए सवालों का राज्य सरकार से जवाब मांगा है. पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रश्नों का विस्तृत ब्यौरा अगली सुनवाई में पेश करने का निर्देश दिया है.

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में मिला कोरोना केस

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. सरकारी कार्यालय भी इससे अछूता नहीं है. कोरोना का कहर पटना के सचिवालय में फिर से देखने को मिल रहा है. सचिवालय स्थित राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कोरोना केस मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी कार्यालय बंद हैं.

  • JDU ने तेजस्वी के आरोपों को बताया झूठा

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के कोरोना को लेकर नीतीश सरकार पर लगाए गए आरोप को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा तेजस्वी झूठे और बेबुनियाद आरोपों से जनता को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है.

  • स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फाइनल रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10 बटालियनों की ओर से फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर संजय अग्रवाल ने गांधी मैदान में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल कर रहे जवानों से सलामी भी ली.

  • PTI के ब्यूरो चीफ PV रामानुजम ने की खुदकुशी

पीटीआई के ब्यूरो चीफ पीवी रामानुजम ने अपने आवास में खुदकुशी कर ली है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.