ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - political news of bihar

बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की तबाही से पूरी जनता परेशान है. इस बीच सीएम नतीश कुमार लंबे अरसे के बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले. वहीं, दूसरी तरफ सुशांत सिंह मामले में ईडी ने रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. क्या रही दिन भर की अन्य बड़ी खबरें डालें एक नजर...

news
news
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:56 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती को उसके मुंबई स्थित पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजा है. ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. इसके लिए उन्हें 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है.

  • CM नीतीश ने राहत शिविर का लिया जायजा

ख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अंतराल के बाद पटना से बाहर निकले और दरभंगा, गोपालगंज सहित बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही राहत शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की. यही नहीं सीएम ने रसोईघर, चिकित्सीय सुविधा, आवासीय कमरों का भी जायजा लिया.

  • राहुल गांधी ने बुलाई बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि ये बैठक जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.

  • आदित्य ठाकरे की सफाई पर रामकृपाल का तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इसको स्वीकार कर लिया है. अब सीबीआई जांच होगी.

  • अयोध्या भूमि पूजन पर बोले ओवैसी

राम मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूमि पूजन कराया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है.'

  • मांझी का PM मोदी पर तंज

राम मंदिर भूमि पूजन पर मांझी ने कहा कि राम भी सबरी के घर रुके थे और सबरी दलित जाति से ताल्लुक रखती थी. उस घटना से ये साबित होता है कि भगवान राम के मन में दलितों के लिए प्रेम था. इसीलिए इस आयोजन में अगर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बुलाया जाता तो और भी अच्छा होता.

  • कोरोना ने लगा दी JDU के वर्चुअल सम्मेलन पर ब्रेक

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद जदयू ने वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू किया. हर रोज वर्चुअल सम्मेलन से जदयू के शीर्ष नेता जिलेवार अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वर्चुअल सम्मेलन में ब्रेक लग गया है.

  • बाढ़ से कई प्रखंड हुए जलमग्न

सारण के कई प्रखंड बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से मसरख तरैया, अमनौर, मकेर और परसा प्रखंड के दर्जनों गांव शामिल हैं. गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने से और नेपाल की तरफ से पानी छोड़े जाने से सारण की सभी नदियां ऊफान पर हैं. गंगा, गंडक, सरयू और छोटे-छोटे नहरों ने भी विकराल रूप ले लिया है.

  • किसानों के लिए बड़ी त्रासदी बनी बाढ़

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस कारण पीपी तटबंध के पॉइंट 21 और 22 के बीच धनहा के सामने तटबंध से 50 से 60 मीटर की दूरी पर दर्जनों किसनों की धान, अरहर और गन्ने की फसल लगी है. किसानों को कटाव के कारण फसल के क्षति होने का डर सता रहा है.

  • तालाब में डूबने से युवक की मौत

नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शौच के लिए गए युवक का पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी सरयुग साव के 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती को उसके मुंबई स्थित पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजा है. ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. इसके लिए उन्हें 7 अगस्त को पेश होने के लिए कहा गया है.

  • CM नीतीश ने राहत शिविर का लिया जायजा

ख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अंतराल के बाद पटना से बाहर निकले और दरभंगा, गोपालगंज सहित बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. साथ ही राहत शिविर में जाकर लोगों से मुलाकात की. यही नहीं सीएम ने रसोईघर, चिकित्सीय सुविधा, आवासीय कमरों का भी जायजा लिया.

  • राहुल गांधी ने बुलाई बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनितिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग बुलाई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि ये बैठक जनता की परेशानी पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है.

  • आदित्य ठाकरे की सफाई पर रामकृपाल का तंज

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इसको स्वीकार कर लिया है. अब सीबीआई जांच होगी.

  • अयोध्या भूमि पूजन पर बोले ओवैसी

राम मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूमि पूजन कराया गया. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है.'

  • मांझी का PM मोदी पर तंज

राम मंदिर भूमि पूजन पर मांझी ने कहा कि राम भी सबरी के घर रुके थे और सबरी दलित जाति से ताल्लुक रखती थी. उस घटना से ये साबित होता है कि भगवान राम के मन में दलितों के लिए प्रेम था. इसीलिए इस आयोजन में अगर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बुलाया जाता तो और भी अच्छा होता.

  • कोरोना ने लगा दी JDU के वर्चुअल सम्मेलन पर ब्रेक

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद जदयू ने वर्चुअल माध्यम से चुनाव प्रचार शुरू किया. हर रोज वर्चुअल सम्मेलन से जदयू के शीर्ष नेता जिलेवार अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वर्चुअल सम्मेलन में ब्रेक लग गया है.

  • बाढ़ से कई प्रखंड हुए जलमग्न

सारण के कई प्रखंड बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से मसरख तरैया, अमनौर, मकेर और परसा प्रखंड के दर्जनों गांव शामिल हैं. गोपालगंज में सारण तटबंध टूटने से और नेपाल की तरफ से पानी छोड़े जाने से सारण की सभी नदियां ऊफान पर हैं. गंगा, गंडक, सरयू और छोटे-छोटे नहरों ने भी विकराल रूप ले लिया है.

  • किसानों के लिए बड़ी त्रासदी बनी बाढ़

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. पश्चिम चंपारण में गंडक नदी के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इस कारण पीपी तटबंध के पॉइंट 21 और 22 के बीच धनहा के सामने तटबंध से 50 से 60 मीटर की दूरी पर दर्जनों किसनों की धान, अरहर और गन्ने की फसल लगी है. किसानों को कटाव के कारण फसल के क्षति होने का डर सता रहा है.

  • तालाब में डूबने से युवक की मौत

नालंदा के अस्थावां थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शौच के लिए गए युवक का पैर फिसलने से तालाब में डूब कर मौत हो गई. मृतक की पहचान महम्मदपुर गांव निवासी सरयुग साव के 35 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.