ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - news of bihar

बिहार में कोरोना और बाढ़ से जारी तबाही के बीच दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अब इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 5:05 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत आत्महत्या मामले में CM को लिखा पत्र

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है.

  • सुशांत मामले में CM कर सकते हैं PM मोदी से बात

जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

  • सुशांत मामले में SC के फैसले का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए.

  • बाढ़ से लगभग 50 लाख की आबादी प्रभावित

आपदा विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के कुल 14 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी और सारण के 112 प्रखंड प्रभावित है. इनमें 1043 पंचायत शामिल है.

  • कम्युनिटी किचन में लगा ताला

दरभंगा में इस बार बाढ़ ने पिछले 2 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में से एक हायाघाट में बागमती नदी के सिरिनिया तटबंध पर मल्हीपट्टी, सिरिनिया और अम्माडीह समेत कई गांव लोग शरण लिए हुए हैं. यहां करीब एक हजार विस्थापित परिवार बेहद खराब स्थिति में हैं.

  • मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा

बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. ताजा मामला सकरा के मोहम्मदपुर कोठी में तिरहुत नहर का है. जहां स्थित तटबंध टूट गया है और इससे एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

  • 72 बेडों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की सुविधा

बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पटना जिला इससे सबसे प्रभावित है. राजधानी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में भी 100 बेड के कोविड-19 डेडिकेटेड सेंटर बनाए गए हैं

  • नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद

समस्तीपुर के नामापुर में नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय विधायक और योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक दिया. इस मौके पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर सहित कई लोग मौजूद रहे.

  • बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण

पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा में प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और मनरेगा योजना से लगे पौधों के संरक्षण के लिए बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे स्थानीय मजदूरों के साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम मिला हुआ है.

  • बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा में बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • सुशांत आत्महत्या मामले में CM को लिखा पत्र

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग बढ़ती जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने भी सीएम नीतीश कुमार से इस मामले में सीबीआई जांच करवाने की अपील की है.

  • सुशांत मामले में CM कर सकते हैं PM मोदी से बात

जदयू मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि अभी तक मुंबई पुलिस का रवैया जिस प्रकार से रहा है, उससे सुशांत के परिवार वाले संतुष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सीएम नीतीश महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर बात नहीं बनती है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

  • सुशांत मामले में SC के फैसले का इंतजार

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार पुलिस साक्ष्य के बहुत करीब पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस एक मिस्ट्री बन गई है और इसपर से पर्दा उठाना चाहिए.

  • बाढ़ से लगभग 50 लाख की आबादी प्रभावित

आपदा विभाग ने बाढ़ संबंधित आंकड़ा जारी किया है. विभाग के मुताबिक राज्य के कुल 14 जिलों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है. सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी और सारण के 112 प्रखंड प्रभावित है. इनमें 1043 पंचायत शामिल है.

  • कम्युनिटी किचन में लगा ताला

दरभंगा में इस बार बाढ़ ने पिछले 2 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में से एक हायाघाट में बागमती नदी के सिरिनिया तटबंध पर मल्हीपट्टी, सिरिनिया और अम्माडीह समेत कई गांव लोग शरण लिए हुए हैं. यहां करीब एक हजार विस्थापित परिवार बेहद खराब स्थिति में हैं.

  • मुजफ्फरपुर में तिरहुत नहर का तटबंध टूटा

बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. ताजा मामला सकरा के मोहम्मदपुर कोठी में तिरहुत नहर का है. जहां स्थित तटबंध टूट गया है और इससे एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

  • 72 बेडों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की सुविधा

बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पटना जिला इससे सबसे प्रभावित है. राजधानी में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. इसके साथ ही सभी मेडिकल कॉलेजों में भी 100 बेड के कोविड-19 डेडिकेटेड सेंटर बनाए गए हैं

  • नाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद

समस्तीपुर के नामापुर में नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इसके बाद स्थानीय विधायक और योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक दिया. इस मौके पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर सहित कई लोग मौजूद रहे.

  • बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण

पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा में प्रवासी मजदूरों के साथ स्थानीय मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और मनरेगा योजना से लगे पौधों के संरक्षण के लिए बैम्बू क्राफ्ट क्लस्टर के तहत गेबियन का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे स्थानीय मजदूरों के साथ प्रवासी मजदूरों को भी काम मिला हुआ है.

  • बागमती नदी में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा में बागमती नदी में नहाने के दौरान डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जिसके बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.