ETV Bharat / state

Top 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - political news of bihar

बिहार में कोरोना के साथ-साथ बाढ़ से तबाही भी बढ़ती जा रही है. इस बीच बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जाप संरक्षक पप्पू यादव ने राज्य सरकार को चैंलेज दिया है. वहीं, प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी भी जोरों पर है.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:01 PM IST

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • BJP नेता ने तेजस्वी पर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर राजनीति गरमाई हुई है. सत्तापक्ष के लोग लगातार नेता प्रतिपक्ष को घेरने में लगे हुए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने तेजस्वी को घेरा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नेता प्रतिपक्ष ओछी राजनीति कर रहे हैं.

  • लालू यादव को VIP ट्रीटमेंट

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को वीआइपी ट्रीटमेंट दी जा रही है. कोरोना की वजह से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद की सलाह अनुसार उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

  • पप्पू यादव ने बिहार सरकार को दिया चैलेंज

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार व्यवस्था करने में विफल रही है. सभी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा कि प्रतिदिन 100 लोग मर रहे हैं, खाना और राशन की कहीं भी व्यवस्था नहीं है.

  • मानसून सत्र को लेकर ज्ञान भवन का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा में आयोजित नहीं किया जाएगा. ये सत्र पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी कारण से विधानसभा के सभापति विजय चौधरी ने शुक्रवार को ज्ञान भवन का जायजा लिया

  • पृथ्वी दिवस पर 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर इस बार बिहार सरकार की तरफ से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार वन पर्यावरण विभाग ने पौधों की सुरक्षा के लिए अलग योजना बनाई है.

  • गांधी सेतु के स्ट्रक्चर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन किया. वहीं कांग्रेस ने गांधी सेतु में इस्तेमाल उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के स्टील का उपयोग किया गया है.

  • बिहार में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है . मौसम विभाग ने बिहार के पटना, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

  • सेनिटाइजर पीने से 7 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सेनिटाइजर पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब की दुकानें बंद होने के चलते सात लोगों ने सेनिटाइजर पी लिया. इस घटना में कल रात तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोगों ने आज दम तोड़ दिया.

  • हार्वेस्टर से शराब की तस्करी

रोहतास में शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने सफल नहीं हो सकी है. चेनारी प्रखंड में खुरमाबाद एनएच-2 पर हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है. हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है.

  • प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना काल की अवधि में प्रदेशभर में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से बिहार वापस लौट चुके हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी. उसके बाद मजदूरों का पंजीकरण भी किया गया था.

ये रही बिहार की अब तक की बड़ी खबरें:

  • BJP नेता ने तेजस्वी पर लगाया आरोप

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर राजनीति गरमाई हुई है. सत्तापक्ष के लोग लगातार नेता प्रतिपक्ष को घेरने में लगे हुए हैं. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने तेजस्वी को घेरा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में नेता प्रतिपक्ष ओछी राजनीति कर रहे हैं.

  • लालू यादव को VIP ट्रीटमेंट

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू यादव को वीआइपी ट्रीटमेंट दी जा रही है. कोरोना की वजह से उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया जा रहा है. इसी को लेकर लालू यादव के चिकित्सक उमेश प्रसाद की सलाह अनुसार उन्हें दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

  • पप्पू यादव ने बिहार सरकार को दिया चैलेंज

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार व्यवस्था करने में विफल रही है. सभी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. पप्पू यादव ने दावा करते हुए कहा कि प्रतिदिन 100 लोग मर रहे हैं, खाना और राशन की कहीं भी व्यवस्था नहीं है.

  • मानसून सत्र को लेकर ज्ञान भवन का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार बिहार विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा में आयोजित नहीं किया जाएगा. ये सत्र पटना के ज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा. मानसून सत्र 3 अगस्त से शुरू होगा. इसी कारण से विधानसभा के सभापति विजय चौधरी ने शुक्रवार को ज्ञान भवन का जायजा लिया

  • पृथ्वी दिवस पर 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर इस बार बिहार सरकार की तरफ से 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं. पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए इस बार वन पर्यावरण विभाग ने पौधों की सुरक्षा के लिए अलग योजना बनाई है.

  • गांधी सेतु के स्ट्रक्चर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से बहुप्रतीक्षित गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन किया. वहीं कांग्रेस ने गांधी सेतु में इस्तेमाल उत्पादों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी के स्टील का उपयोग किया गया है.

  • बिहार में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है . मौसम विभाग ने बिहार के पटना, अरवल, जहानाबाद, मधुबनी, भोजपुर, बक्सर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.

  • सेनिटाइजर पीने से 7 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में सेनिटाइजर पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शराब की दुकानें बंद होने के चलते सात लोगों ने सेनिटाइजर पी लिया. इस घटना में कल रात तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोगों ने आज दम तोड़ दिया.

  • हार्वेस्टर से शराब की तस्करी

रोहतास में शराब माफियाओं ने शराब तस्करी करने का नया तरीका निकाला है. लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने सफल नहीं हो सकी है. चेनारी प्रखंड में खुरमाबाद एनएच-2 पर हरियाणा से आ रही हार्वेस्टर से भारी मात्रा में शराब पकड़ा गया है. हालांकि ड्राइवर फरार हो गया है.

  • प्रवासी मजदूरों को दिया गया प्रशिक्षण

कोरोना काल की अवधि में प्रदेशभर में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों से बिहार वापस लौट चुके हैं. सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी. उसके बाद मजदूरों का पंजीकरण भी किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.