लखीसराय: जिले के एसपी के निर्देश पर दो दिनों का नक्सलरोधी अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व लखीसराय के अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने किया.
ये भी पढ़ेंः नक्सली के नाम पर रंगदारी मांगने वाला दिनेश कुमार राम को STF ने किया गिरफ्तार
इस अभियान में लखीसराय पुलिस के अलावा कोबरा 207 बटालियन, नरोत्तमपुर कजरा और बन्नूबगीचा की 32 बटालियन की कंपनियां और पिरीबाजार स्थित अभियान दल शामिल हुई.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अमृतेश कुमार ने बताया ‘पुलिस को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी. इस सूचना पर अमरासनी कोल, लठिया, बंगाली बांध, राजघाट कोल, हदहदिया, मनियारा और इससे लगे जंगली और पहाड़ी इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया.'
उन्होंने कहा कि इस अभियान में पुलिस और सुरक्षा बलों को कोई खास सफलता नहीं मिली पर नक्सलियों और उनके समर्थकों में खलबली जरूर मची है. आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे.