गोपालगंज: जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईनी गांव में पिछले दिनों जमीन विवाद में गोली मार दो लोगो को जख्मी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः बेतिया में आठ मवेशी तस्कर गिरफ्तार, तीन पिकअप भी जब्त
दरअसल, बुधवार को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी गांव मे जमीन विवाद में कुख्यात वजीर मियां उर्फ ढदु मियां के द्वारा दो लोगो को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया.
प्रथामिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता ली और मांझागढ़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई. जिसके 24 घंटे के अंदर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वजीर मियां पर पूर्व में भी कई मामले में एफआईआर दर्ज हैं.