ETV Bharat / state

RPF टीम की बड़ी कार्रवाई, 12 लाख की ई-टिकट के साथ एक दलाल गिरफ्तार - आईआरसीटीसी की वेबसाइट

पटना जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने राम कृष्णा नगर छापेमारी कर एक रेलवे ई-टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ ने इसे रंगे हाथों दबोचा है.

patna
patna
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 3:57 PM IST

पटना: शनिवार को पटना जंक्शन की आरपीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. पटना के राम कृष्णा नगर में जूता दुकान में छापेमारी कर 12 लाख की रेलवे ई-टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण सीमित संख्या में कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. ऐसे में कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी बढ़ गई है. जिसका फायदा उठाने के लिए टिकट दलाल लगातार लगे हुए हैं और आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर टिकट बना रहे हैं. जिसके खिलाफ छापेमारी की गई.

रंगे हाथ हुई दलाल की गिरफ्तारी
पटना जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पिछले 3 दिनों से टीम लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि टिकट दलाल का नाम सुधीर कुमार है और उस पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

12 लाख की ई-टिकट बरामद
इंस्पेक्टर ने बताया कि दलाल रियल मैंगो नाम के सॉफ्टवेयर से पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करता था और फिर तेजी से सामान्य और तत्काल ई-टिकट बुक करता था. साथ ही इसे अधिक कीमत पर अवैध तरीके से बेचता था. उन्होंने बताया कि दलाल को 12 लाख की रेलवे ई-टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

टिकट के दलालों पर RPF की नजर
बता दें कि हाल के दिनों में आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर दलालों द्वारा टिकट बनाने की घटनाएं बढ़ी है. आम लोगों को होने वाली इस तकलीफ पर आरपीएफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले 1 महीने में आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर लाखों की टिकटों के साथ कई दलालों को पकड़ा है.

पटना: शनिवार को पटना जंक्शन की आरपीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की. पटना के राम कृष्णा नगर में जूता दुकान में छापेमारी कर 12 लाख की रेलवे ई-टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया. आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण सीमित संख्या में कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. ऐसे में कन्फर्म टिकट को लेकर मारामारी बढ़ गई है. जिसका फायदा उठाने के लिए टिकट दलाल लगातार लगे हुए हैं और आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर टिकट बना रहे हैं. जिसके खिलाफ छापेमारी की गई.

रंगे हाथ हुई दलाल की गिरफ्तारी
पटना जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. पिछले 3 दिनों से टीम लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि टिकट दलाल का नाम सुधीर कुमार है और उस पर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

12 लाख की ई-टिकट बरामद
इंस्पेक्टर ने बताया कि दलाल रियल मैंगो नाम के सॉफ्टवेयर से पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को हैक करता था और फिर तेजी से सामान्य और तत्काल ई-टिकट बुक करता था. साथ ही इसे अधिक कीमत पर अवैध तरीके से बेचता था. उन्होंने बताया कि दलाल को 12 लाख की रेलवे ई-टिकट के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

टिकट के दलालों पर RPF की नजर
बता दें कि हाल के दिनों में आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर दलालों द्वारा टिकट बनाने की घटनाएं बढ़ी है. आम लोगों को होने वाली इस तकलीफ पर आरपीएफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले 1 महीने में आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहों पर कार्रवाई कर लाखों की टिकटों के साथ कई दलालों को पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.