बेतिया: जिले के नरकटियागंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर विभाग की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. जहां एसडीएम के साथ टीम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के खाली भूखंड का अवलोकन किया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन की नहीं होगी किल्लत : सुशील मोदी
इस दौरान अस्पताल के पुरुष वार्ड से पूरब खाली भूखंड को देखा गया और चिकित्सा पदाधिकारी से चर्चा की गई.
इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया ‘नरकटियागंज में राष्ट्रीय विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. प्लांट स्थापित करने को लेकर संबंधित अधिकारी और एसडीएम ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया.’
उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर को रिफिलिंग कर सिकटा, रामनगर, लॉरिया और गौनाहा सहित अन्य जगहों पर सप्लाई की जाएगी. प्लांट स्थापित करने का काम जल्द ही शुरू होगा. रोजाना 40 से 50 सिलेंडर रिफिलिंग किया जा सकेगा.