बेतियाः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एक बाइक के चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः गया: सड़क हादसे में साले-बहनोई की मौत
दरअसल, पूरा घटना मझौलिया-सुगौली मुख्य मार्ग पर रमपुरवा चौक के पास हुई है. मृतक की पहचान मझौलिया प्रखंड अंतर्गत गुदरा पंचायत के वार्ड नंबर-4 निवासी स्वर्गीय भरत शर्मा के 40 वर्षीय बेटे देवराज शर्मा के रूप में हुई है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर मृतक के घर पर घटना की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.