बांकाः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर बाबूरायडीह गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बुजुर्ग को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विश्वाटांड़ गांव निवासी 60 वर्षीय मिश्री दास के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: ट्रक-बोलेरो की जोरदार टक्कर में चालक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मिश्री दास अपने घर से निकलकर पैदल ही ग्रामीण चिकित्सक के पास जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. स्थानीय लोगों ने ट्रक को तो अपने कब्जे में ले लिया और चालक को भी दबोच लिया. ट्रक अमरपुर थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार का बताया जा रहा है. जबकि चालक का नाम नीतीश कुमार है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. उधर घटना के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.