ETV Bharat / state

VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दिल्ली में अहमद पटेल से की मुलाकात, शरद यादव से भी मिले - मुकेश सहनी

बिहार महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, विकासशील इंसान पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल है. वहीं, लेफ्ट पार्टियों को भी महागठबंधन में लाने की कवायद चल रही है.

mukesh sahni
mukesh sahni
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/पटना: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है.

दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली है. इस दौरान चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग के मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही बिहार में कोरोना और बाढ़ से मच रही तबाही को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक में बिहार सरकार को किस तरह घेरना है, इसे लेकर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुई.

patna
अहमद पटेल, कांग्रेस नेता

शरद यादव से भी की मुलाकात
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी का पक्ष रखा है. मुकेश सहनी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सीटों पर समझौते का ऐलान हो सकता है. एनडीए सरकार की नाकामियों को जोर-शोर से जनता के बीच ले जाने पर भी चर्चा हुई. वहीं, मुकेश सहनी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव से भी उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की है. 40 मिनट तक दोनों ने बैठक की. इस दौरान बिहार चुनाव से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.

2019 के लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में रहकर तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें तीनों सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, राजद, हम, रालोसपा का भी खाता नहीं खुला था. 40 में से एक सीट सिर्फ महागठबंधन ने जीती थी, जो कि कांग्रेस ने जीती थी.

नई दिल्ली/पटना: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. इस क्रम में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है.

दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बैठक चली है. इस दौरान चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग के मुद्दों पर चर्चा हुई है. साथ ही बिहार में कोरोना और बाढ़ से मच रही तबाही को लेकर भी चर्चा हुई. इस बैठक में बिहार सरकार को किस तरह घेरना है, इसे लेकर भी दोनों नेताओं के बीच मंथन हुई.

patna
अहमद पटेल, कांग्रेस नेता

शरद यादव से भी की मुलाकात
सीट शेयरिंग के मुद्दे पर विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी का पक्ष रखा है. मुकेश सहनी ने कहा कि 15 दिनों के अंदर सीटों पर समझौते का ऐलान हो सकता है. एनडीए सरकार की नाकामियों को जोर-शोर से जनता के बीच ले जाने पर भी चर्चा हुई. वहीं, मुकेश सहनी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव से भी उनके दिल्ली आवास पर जाकर मुलाकात की है. 40 मिनट तक दोनों ने बैठक की. इस दौरान बिहार चुनाव से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है.

2019 के लोकसभा चुनाव में मिली थी हार
बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में रहकर तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें तीनों सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, राजद, हम, रालोसपा का भी खाता नहीं खुला था. 40 में से एक सीट सिर्फ महागठबंधन ने जीती थी, जो कि कांग्रेस ने जीती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.