औरंगाबादः दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायके वालों ने पति सहित ससुराल के 8 सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद : दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या, ससुरालवाले फरार
मामला जम्होर थाना के सटे बाजार का है. जहां दहेल लोभियों ने नवविवाहिता शोभा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका के भाई सोनू कुमार ने बताया ‘साल 2019 में शोभा की शादी आजाद गुप्ता के साथ हुई थी. घर वालों ने अपनी क्षमता के हिसाब से दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ ही समय के बाद दो लाख रुपये और सोने की चेन की मांग की जाने लगी. मांग पूरी नहीं करने पर शोभा को प्रताड़ित किया जाता था.’
सोनू ने बताया कि उसे सूचना दी गई कि शोभा की तबीयत खराब है. लेकिन वह आकर देखा तो शोभा मृत पड़ी थी और उसके गले पर दाग था.
‘दहेज के लिए महिला की हत्या का मामला सामने आया है. पति सहित 8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सभी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.’ - सुधीर कुमार पोरीचा, एसपी