बेतियाः जिले के गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया पंचायत को पूर्व मुखिया सूर्यवंती देवी ने सैनिटाइज करवाया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकें.
ये भी पढ़ेंः बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार
जमुनिया पंचायत की पूर्व मुखिया सूर्यवंती देवी ने कहा ‘पंचायत के सभी 11 वार्डों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहां साफ-सफाई का खास ध्यान दिया जा रहा है.’
सूर्यवंती देवी ने पंचायत के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के गाइडलाउन का पालन करें और अपने-अपने घरों में रहें. विशेष परिस्थिति में घर से निकलना पड़े तो मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.