संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का भाकपा माले ने किया समर्थन - bharat closed
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसे भाकपा माले ने समर्थन दिया है. वहीं, पार्टी की ओर से नेताओं और कार्यकर्ताओं को भारत बंद को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
पटना: कृषि कानून और निजीकरण के मुद्दे को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. वहीं, इसको भाकपा माले ने समर्थन किया है. पार्टी की ओर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें- राजगीर में बने नेचर सफारी का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
भाकपा माले के स्टेट कमेटी के मेंबर कुमार परवेज ने बताया कि भारत बंद का माले पूरा समर्थन कर रही है. बिहार में महागठबंधन के नेता संयुक्त रूप से मिलकर भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. ये भारत बंद काफी ऐतिहासिक होगा.
किसान के साथ मजदूरों का हो रहा शोषण
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कुमार परवेज ने कहा कि सरकार किसानों के साथ ही मजदूरों का भी शोषण कर रही है. उसी तरह से राज्य में भी भाजपा और जेडीयू की सरकार पुलिस का उपयोग अपने फायदे के लिए कर रही है. इससे जनता को काफी नुकसान पहुंच रहा है. इन्ही सब चीजों के खिलाफ सड़क पर उतरा जाएगा.
जीपीओ गोलंबर से डाकबंगला तक जुलूस
इसके अलावा कुमार परवेज ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपने इलाके में ही भारत बंद को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. पटना में दोपहर 12 बजे जीपीओ गोलंबर से डाकबंगला चौराहा तक जुलूस निकाला जाएगा. साथ ही डाकबंगला चौराहा पर सभा की जाएगी. केंद्र सरकार जब तक कृषि कानून और बिहार सरकार बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को रद्द नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.