पटना: बुद्ध पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लॉकडाउन के कारण बुद्ध स्मृति पार्क तो नहीं गए, लेकिन आवास में लगे बोधि वृक्ष की जरूर पूजा की. इसके लिए बोधि वृक्ष को विशेष रूप से सजाया गया था.
ये भी पढ़ेंः पटना में सादगी से मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा, 4 हजार जरूरतमंदों को भोजन कराने की तैयारी
मुख्यमंत्री आवास में बोधि वृक्ष बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने लगाया है. दलाई लामा जब भी बिहार आते हैं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जरूर मिलते हैं. कई बार मुख्यमंत्री आवास भी गए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आवास में लगे बोधि वृक्ष की विशेष देखभाल करते हैं और हर साल बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पूजा-अर्चना भी करते हैं. इस साल भी पूजा अर्चना की.