बांका: ईंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग पर जोगनी गांव के पास बाइक की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महथुडीह गांव के मो. मुख्तार का दस वर्षीय पुत्र मुअल्ताफ बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटों की टक्कर में 4 की मौत
इधर बच्चे की मौत की खबर सुन ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर आए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर न सिर्फ सड़क जाम किया, बल्कि टायर जलाकर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.
सूचना पर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ जाम हटाने पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.