लखीसरायः जिले में कोविड-19 को लेकर जारी लॉकडाउन में लगातार ई-पास के लिए आवेदन मिल रहे हैं. अभी तक डीएम के पास जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 80 आवेदन आ चुके हैं. जिसमें से मात्र 12 लोगों को पास निर्गत किए गए.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण बेहाल हुए दिहाड़ी मजदूर, काम के बदले मिलता है पुलिस का डंडा
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समाहरणालय स्थित गोपनीय शाखा के जिला प्रबंधक गुलशन कुमार ने बताया 'लॉकडाउन लगने से अभी तक लखीसराय के विभिन्न हिस्सों से ई-पास के लिए कुल 80 आवेदन आए थे. जिसमें से 12 का ई-पास दिया गया और शेष आवेदनों को गैरजरूरी पाते हुए रद्द कर दिया गया'.
बता दें कि जिला सहित पूरे प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 4 मई को लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो कि 5 मई से प्रभाव में है.