सुपौल:बिहार के सुपौल में कोसी नदी में स्नान करने के दौरान 25 वर्षीय युवक नदी में लापता हो गया. नदी में युवक की लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम लापता युवक को ढूंढने के लिए तत्काल पिपराखुर्द भेजा. जहां एनडीआरएफ लापता युवक की खोजबीन कर रही है. बहरहाल देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Supaul Crime News : नहीं खुला लॉकर तो चोरों ने बैंक में लगा दी आग, सुपौल के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की कोशिश
सुपौल में कोसी नदी में डूबने से युवक लापता: जानकारी के अनुसार, त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमुआ निवासी 25 वर्षीय संतोष कुमार मंडल एक अगस्त को अपनी पत्नी अंशु कुमारी को बीए पार्ट वन की परीक्षा दिलाने सदर प्रखंड के पिपराखुर्द वार्ड नंबर 04 स्थित बहनोई शंभू मंडल के घर आया था. मंगलवार को अंतिम परीक्षा होनी थी. इधर, सूचना पर सीओ प्रिंस राज और जिला पार्षद परवेज नैयर भी मौके पर पहुंचे. लापता युवक की तलाश के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया.
परिजनों में मातम पसरा : बहनोई शंभू ने बताया कि सोमवार को वह नाश्ता करने के बाद वह बाइक लेकर घर से निकल गया. दोपहर में उसे ग्रामीणों ने साले की बाइक एक पुलिया के किनारे खड़ी होने की सूचना दी. बाइक पर ही संतोष के कपड़े भी रखे हुए थे. बाद में पता चला कि वह नहाने के लिए पुलिया से नीचे कूदा था. लेकिन काफी देर तक उसका पता नहीं चला. इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.बहरहाल देर शाम तक लापता युवक का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.