सुपौल: जिले में बच्चा चोर की अफवाह में एक रिश्तेदार से मिलने पहुंचे दो युवकों की उसके ही रिश्तेदारों ने जमकर पिटाई कर दी. शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी उसकी लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक की जान बचायी.
बच्चा चोर के शक में पिटाई
दोनों युवकों की पिटाई होने के बाद लोगों को पता चला कि जिसे वो बच्चा चोर समझ रहे हैं, असल में वो कोई और नहीं बल्कि उसी गांव के रिश्तेदार हैं. जो मधुबनी से अपने रिश्तेदार से मिलने आये थे. आपको बता दें कि घटना भपटियाही थाना ईलाके के खापटोला की है. जहां मधुबनी के लोकही थाना के रहने वाले रविन्द्र यादव और बिहारी यादव की चचेरी बहन कुछ दिनों से ससुराल से गायब है. जिससे ढूंढते-ढूंढते दोनो युवक खापटोला में अपने रिश्तेदार प्रभु यादव के घर पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि प्रभु यादव घर पर नही हैं. दरवाजे पर खेल रहे उनके बच्चे से उसके पिता के बारें में पूछा तो बच्चे ने बताया कि उसके पापा चौक पर है.
गांव के ही रिश्तेदार को समझा बच्चा चोर
बच्चे से बात करते समय गांव के लोगों को शक हुआ की दोनों युवक बच्चा चोर हैं. जिसके बाद दोनो युवक कुछ बोल पाते कि तब तक ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई शुरु कर दी. जिसके बाद भपटियाही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनो युवकों को भीड़ के चंगुल से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि ये युवक बच्चा चोर नहीं है बल्कि उसी गांव के प्रभु यादव के रिश्तेदार है. लेकिन इस अफवाह ने फिर से दो निर्दोष की पिटाई करवा दी. हलांकि डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि मामलें को शांत करा लिया गया है.