सुपौल: बिहार के सुपौल में हुए भयानक सड़क हादसे में माता-पिता और बेटे की की मौत (Three Died In Road Accident) हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार था कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. ये मामला पिपरा थाना (Pipra police station) क्षेत्र के बिशनपुर गांव स्थित एनएच 106 का है.
यह भी पढ़ें: नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
रपट लिखाने जा रहे थे थाने: जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा देर रात बीते शनिवार रात को हुआ है. मृतकों की पहचान महेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 01 चिलकापट्टी गांव निवासी रविंद्र कुमार मेहता, कमल मेहता और उसकी पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है. तीनों बाइक पर सवार होकर जमीन विवाद से जुड़े मामले की रपट लिखाने पिपरा थाने जा रहे थे. इसी बीच बिशनपुर गांव के पास विपरीत दिशा में आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक से टक्कर मार दी. जिसमें तीनों की मौत हो गई.
स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार: हादसे के क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचें. इससे पहले की घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तीनों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
पड़ोसी के खिलाफ शिकायत : बताया जा रहा है कि मृतकों का अपने पड़ोसी के साथ एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्हें सूचना मिली कि पड़ोसी थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं. ऐसे में वे भी पड़ोसी के खिलाफ थाने में शिकायत करने के लिए निकल गए. पिपरा थानाध्यक्ष विनोद सिंह (SHO Vinod Singh) ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. जो रिश्ते में पति, पत्नी और पुत्र थे. तीनों शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर ऐसे हुआ हादसा, आधा ट्रैक्टर रेलिंग पर चढ़ा, शेष भाग पुल पर अटका