ETV Bharat / state

सुपौल: चोरों ने उड़ाए मंदिर से लाखों के जेवरात, CCTV में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Feb 19, 2020, 9:37 PM IST

सुपौल में चोरों ने दुर्गा माता के मंदिर से लाखों के जेवरात, पायल और सालों से दानपेटी में बंद रुपये चोरी कर लिया है. हालांकि चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस जांच कर रही है.

मंदिर से चोरी
मंदिर से चोरी

सुपौल: बिहार में लूट और चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों ने धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ा. ताजा मामला सदर थाना के परसराम स्थित शर्मा टोला के मां ज्वालामुखी मंदिर का है. जहां पेशेवर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर में भक्तों की ओर से चढ़ाए गए माता के सभी जेवरात और दानपेटी में रखे लाखों रुपये उड़ा लिया. बताया जाता है कि दानपेटी को करीब 12 वर्ष से नहीं खोला गया था. चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

supaul
बगीचा में फेंका दानपेटी

पुजारी ने दी घटना की जानकारी
मंदिर के पुजारी संजय शर्मा ने कहा कि वह रोज की तरह बुधवार को मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में पहुंचते ही देखा कि मंदिर के ग्रिल का कुंडी टूटा है. उन्होंने कहा कि ये देख उसके होश उड़ गए. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि मंदिर से दानपेटी गायब है और गोदरेज के लॉकर में रखा माता का सारा जेवरात गायब है. पुजारी संजय शर्मा ने ये भी कहा कि माता को पहनाया गया पायल, चैन आदि आभूषण भी गायब पाया गया. उन्होंने कहा कि बगीचे में दानपेटी फेंका मिला.

सुपौल से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पुहंची. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. उन्होंने कहा कि फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से मंदिर में इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सुपौल: बिहार में लूट और चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों ने धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ा. ताजा मामला सदर थाना के परसराम स्थित शर्मा टोला के मां ज्वालामुखी मंदिर का है. जहां पेशेवर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने मंदिर में भक्तों की ओर से चढ़ाए गए माता के सभी जेवरात और दानपेटी में रखे लाखों रुपये उड़ा लिया. बताया जाता है कि दानपेटी को करीब 12 वर्ष से नहीं खोला गया था. चोरी की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

supaul
बगीचा में फेंका दानपेटी

पुजारी ने दी घटना की जानकारी
मंदिर के पुजारी संजय शर्मा ने कहा कि वह रोज की तरह बुधवार को मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में पहुंचते ही देखा कि मंदिर के ग्रिल का कुंडी टूटा है. उन्होंने कहा कि ये देख उसके होश उड़ गए. अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि मंदिर से दानपेटी गायब है और गोदरेज के लॉकर में रखा माता का सारा जेवरात गायब है. पुजारी संजय शर्मा ने ये भी कहा कि माता को पहनाया गया पायल, चैन आदि आभूषण भी गायब पाया गया. उन्होंने कहा कि बगीचे में दानपेटी फेंका मिला.

सुपौल से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पुहंची. सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि चोरी की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. उन्होंने कहा कि फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने किस तरह से मंदिर में इस घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. जल्द सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.