सुपौल: प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 9 हजार बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली कि शराब माफिया ने एनएच-57 से एक हरियाणा नंबर की ट्रक को सुपौल की ओर भेजा है. जिस पर आलू के साथ भारी मात्रा में शराब लदा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि यह शराब पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक गिट्टी बालू के डिपो में उतारी जानी है.
चालक ने पुलिस को दिया चकमा
बताया गया कि शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट चेंज करा दिया. ट्रक के आगे और पीछे यूपी 33 एटी 4492 नंबर लगा रखा था. वहीं, पुलिस ने ट्रक से हरियाणा नंबर की दो नंबर प्लेट भी बरामद किया. जिस पर एचआर 45सी 6209 लिखा था. इसके बाद पुलिस शराब से लदे ट्रक की खोज में जुट गई.
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरवगढ़ गांव में बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. गौरवगढ़ से करीब 1956 लीटर शराब जब्त किए गए. वहीं, पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 के एक घर में रखे ट्रक से 195 बोतल शराब बरामद किया. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया.
14 लोगों को किया नामजद
शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि ये लोग अवैध शराब के धंधे से जुड़े हैं. पुलिस इस कारोबार से जुड़े बांकी लोगों की तलाश में जुट गई है.