ETV Bharat / state

सुपौल: गुप्त सूचना के आधार पर 9 हजार बोतल शराब बरामद, तस्कर की तलाश जारी - 9 हजार बोतल शराब बरामद

शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि ये लोग अवैध शराब के धंधे से जुड़े हैं. पुलिस इस कारोबार से जुड़े बांकी लोगों की तलाश में जुट गई है.

शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 4:31 PM IST

सुपौल: प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 9 हजार बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.

supaul
जानकारी देते डीएसपी

पुलिस को मिली गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली कि शराब माफिया ने एनएच-57 से एक हरियाणा नंबर की ट्रक को सुपौल की ओर भेजा है. जिस पर आलू के साथ भारी मात्रा में शराब लदा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि यह शराब पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक गिट्टी बालू के डिपो में उतारी जानी है.

supaul
तस्करों के पास से बरामद शराब

चालक ने पुलिस को दिया चकमा
बताया गया कि शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट चेंज करा दिया. ट्रक के आगे और पीछे यूपी 33 एटी 4492 नंबर लगा रखा था. वहीं, पुलिस ने ट्रक से हरियाणा नंबर की दो नंबर प्लेट भी बरामद किया. जिस पर एचआर 45सी 6209 लिखा था. इसके बाद पुलिस शराब से लदे ट्रक की खोज में जुट गई.

supaul
गाड़ियों में दो नंबरों का करते थे इस्तेमाल

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरवगढ़ गांव में बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. गौरवगढ़ से करीब 1956 लीटर शराब जब्त किए गए. वहीं, पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 के एक घर में रखे ट्रक से 195 बोतल शराब बरामद किया. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया.

सुपौल पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर

14 लोगों को किया नामजद
शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि ये लोग अवैध शराब के धंधे से जुड़े हैं. पुलिस इस कारोबार से जुड़े बांकी लोगों की तलाश में जुट गई है.

सुपौल: प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके जिले में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब 9 हजार बोतल विदेशी शराब जब्त किया है.

supaul
जानकारी देते डीएसपी

पुलिस को मिली गुप्त सूचना
पुलिस को सूचना मिली कि शराब माफिया ने एनएच-57 से एक हरियाणा नंबर की ट्रक को सुपौल की ओर भेजा है. जिस पर आलू के साथ भारी मात्रा में शराब लदा है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि यह शराब पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक गिट्टी बालू के डिपो में उतारी जानी है.

supaul
तस्करों के पास से बरामद शराब

चालक ने पुलिस को दिया चकमा
बताया गया कि शराब माफिया ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट चेंज करा दिया. ट्रक के आगे और पीछे यूपी 33 एटी 4492 नंबर लगा रखा था. वहीं, पुलिस ने ट्रक से हरियाणा नंबर की दो नंबर प्लेट भी बरामद किया. जिस पर एचआर 45सी 6209 लिखा था. इसके बाद पुलिस शराब से लदे ट्रक की खोज में जुट गई.

supaul
गाड़ियों में दो नंबरों का करते थे इस्तेमाल

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौरवगढ़ गांव में बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब का कारोबार किया जा रहा है. गौरवगढ़ से करीब 1956 लीटर शराब जब्त किए गए. वहीं, पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 के एक घर में रखे ट्रक से 195 बोतल शराब बरामद किया. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गया.

सुपौल पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर

14 लोगों को किया नामजद
शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. बताया गया कि ये लोग अवैध शराब के धंधे से जुड़े हैं. पुलिस इस कारोबार से जुड़े बांकी लोगों की तलाश में जुट गई है.

Intro:सुपौल: गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के एक स्टोन, चिप्स, बालू, डिपो व नगर परिषद क्षेत्र के गौरवगढ़ से करीब 09 हजार बोतल विदेशी शराब शराब जब्त किया है. वहीं मौके से शराब कारोबारी सहित चालक और खलासी फरार हो गया.


Body:डीएसपी विद्यासागर ने बताया कि पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है. पुलिस को सूचना मिली शराब माफिया जयप्रकाश चौधरी एनएच 57 मार्ग से एक हरियाणा नंबर की ट्रक को सुपौल की और भेजा है. जिसपर आलू के साथ भारी मात्रा में शराब लदी है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि यह शराब पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक गिट्टी बालू की डिपो में उतारी जानी है. जहां शराब कारोबारी के द्वारा शराब का बंटवारा किया जाना है.
हरदी पेट्रोल पंप पर खड़ा था ट्रक
शराब से लदी ट्रक की खोज में निकली पुलिस हरियाणा नंबर की ट्रक की खोज में जुट गई. लेकिन ट्रक का कोई अता पता नहीं चल रहा था. इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के हरदी पेट्रोल पंप पर पुलिस ने एक ट्रक को लगी देखा. लेकिन वह ट्रक यूपी नंबर की थी. जिसपर चालक और खलासी नहीं था.
वापस लौट रही थी पुलिस
ट्रक की खोज में जुटी पुलिस थक हार कर सुपौल लौट रही थी. इसी बीच सूचक ने बताया कि उक्त ट्रक अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुकी है. इसके बाद पुलिस फिर ट्रक की खोज में लग गई. पुलिस ने देखा कि जो ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ी थी. वही ट्रक रामनगर गांव की और जा रही है. पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. लेकिन चालक ट्रक को नहीं रोका. चालक ने ट्रक को डिपो पर खड़ा कर मौके से फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी लिया तो उसमें भारी मात्रा में शराब को बरामद किया.


Conclusion:चालक ने पुलिस को दिया चकमा
बताया गया कि शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक का नंबर प्लेट चेंज कर दिया था. ट्रक के आगे और पीछे यूपी 33 एटी 4492 नंबर लगा रखा था. वहीं पुलिस ने ट्रक से हरियाणा नंबर की दो नंबर प्लेट भी बरामद किया. जिस पर एचआर 45सी 6209 लिखा था.
जब्त किए गए शराब में 180 एमएल के कैसिनो प्राइड की 06 हजार 768 बोतल, इम्पेरियम ब्लू के 375 एमएल की 01 हजार 920 बोतल और ब्लैंडर प्राइड की 750 एमएल 24 बोतल शामिल है. जो कुल 01 हजार 956 लीटर शराब है.
वहीं पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 स्थित गौरवगढ़ गांव के एक फुस के घर मे रखा ट्रंक से 195 बोतल शराब बरामद किया. जो 38 लीटर है. जिसमें 180 एम एल के रॉयल जेनरल 81 बोतल, 375 एमएल की रॉयल स्टैग की 18 बोतल एवं कैसिनो प्राइड की 180 एम एल की 96 बोतल शराब है.
14 लोगों को किया नामजद
शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसकी तलाश की जा रही है. जिसमें हरियाणा का शराब सप्लायर, ट्रक मालिक, चालक, खलासी, जयप्रकाश चौधरी, डिपो मालिक, रॉबिन यादव, संतोष यादव, राजदीप यादव, रणधीर यादव शामिल है. वहीं दूसरे मामले में रंजीत यादव, मनीष यादव, रंदेश यादव और नीतीश यादव को आरोपी बनाया है. बताया कि ये लोग अवैध शराब के धंधे से जुड़ा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.