सुपौलः एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर की सीमा चौकी भीमनगर (Veerpur border outpost Bhimnagar) और शैलेशपुर के संयुक्त नाका दल ने 110 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (SSB Arrested Smuggler With ganja ) किया. बरामद गांजे की भारतीय बाजार में कीमत 25 लाख रूपये आंकी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- इंडो-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, घुसपैठ करते हुए SSB के जवानों ने पकड़ा
जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 206/04 के रास्ते भाड़ी मात्रा में नेपाल से भारतीय प्रभाग में मादक पदार्थ की तस्करी होने वाली है. कार्रवाई को अंजाम देते हुए विशाल राणा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमार, हेड कांस्टेबल आगम लाल महतो, कांस्टेबल बिकेश कुमार सिंह, रबिश कुमार, अनुराग रंजन, सतीश कुमार, सौनथ सिंह के साथ चिन्हित स्थान पर रवाना हुए और छिपने वाले स्थान पर नाका लगाया.
इसे भी पढ़ें- लाखों रुपये के गांजा के साथ इंडो-नेपाल सीमा पर तस्कर गिरफ्तार, एनसीबी की टीम पूछताछ में जुटी
नाका के दौरान देखा गया कि संझा नदी के रास्ते एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से अपने माथे पर एक बोरी लादे भारतीय प्रभाग में प्रवेश कर रहा है. इसके बाद नाका पार्टी ने उस व्यक्ति को घेरते हुए रोककर बोरी की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में गांजा बरामद किया गया. इसके बाद पकड़े गए तस्कर से पूछताछ के आधार पर नाका पार्टी ने उक्त क्षेत्र में तलाशी ली तो तीन अन्य बोरियां बरामद हुईं. सभी बोरियों से करीब 110 किलो गांजा बरामद किया गया. बरामद नशीले पदार्थ को भीमनगर ओपी पुलिस को सुपुर्द किया गया है. आरोपी की पहचान सुपौलके के भीमनगर ओपी क्षेत्र निवासी पवन कुमार के रूप में की गई.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP