सुपौल: जिले में एसपी मनोज कुमार शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. एसपी ने गुरुवार को साइकिल पर सवार होकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी को साइकिल पर देख हर कोई हैरान हो गया. वहीं, असामाजिक तत्वों में खौफ का माहौल रहा. पुलिस पदाधिकारी भी चुस्त-दुरुस्त नजर आए.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
आवास से साइकिल पर सवार होकर जायजा लेने निकले एसपी महावीर चौक होत हुए स्टेशन चौक पहुंचे. यहां उन्होंने अतिक्रमणकारी दुकानदार को सड़क पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी लोहियानगर चौक की ओर निकल पड़े. इस दौरान वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंचे. जहां, तेज आवाज में गाना बजाया जा रहा था. इसपर उन्होंने दुकानदार को तेज आवाज में बज रहे गाने को बंद करने के लिए कहा. साथ ही नसीहत दी कि गाना अपने सुनने के लिए बजाओ ना की किसी और के लिए.
ये भी पढ़े- यहां जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बन रही देसी शराब, धड़ल्ले से लोग कर रहे सेवन
लोगों में खुशी का माहौल
सदर थाना पहुंच कर एसपी ने थाने का भी निरीक्षण किया. एसपी की इस पहल से आमलोगों में खुशी का माहौल है. जायजा लेने के दौरान एसपी अपनी पहचान छुपाने के लिए हेट लगाए हुए थे. लेकिन वह मीडिया की नजर से बच नहीं पाए.