सुपौल: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर के आवास पर पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म कर हिंदुस्तान के लोगों को बकरीद की दोहरी खुशी दे दी है.
![Shahnawaz Speak- 370 removed double happiness of Bakrid](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4109083_patna.png)
370 खत्म होने के निर्णय का स्वागत
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि धारा 370 खत्म होने बाद जम्मू कश्मीर में शांति है. वहां के कुछ हुर्रियत और अलगाववादी के अलावा सभी लोग खुश हैं. जो लोग मुल्क से प्यार करते हैं, वह इस निर्णय का स्वागत करते हैं. इस मुद्दे पर अन्य दलों ने भी सरकार का साथ दिया है.
पाकिस्तान के मर्ज का इलाज डॉ मोदी के पास
बीजेपी नेता शाहनवाज ने कहा कि आज भी कांग्रेस के नेता पाकिस्तानी की भाषा का प्रयोग करते हैं. इसे देश की जनता कभी माफ नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया मे अलग-थलग पड़ गया है, जबकि कश्मीर के मुद्दे पर दुनिया ने भारत का साथ दिया है. पाकिस्तान को चेतावनी देते शाहनवाज ने कहा कि वह कोई गलती ना करें. जो मर्ज उसको लगा है, उसका इलाज डॉ. मोदी के पास है.
परिवार की पार्टी है कांग्रेस
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में कई दल है, जो सिर्फ नाम मात्र हैं. सब एक ही नेता की पार्टी है. आज कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है. जिसमें बैठने को कोई नहीं तैयार है. बड़ी संख्या में कांग्रेस के विधायक, सांसद कांग्रेस को मानने को तैयार नहीं है. तो देश की जनता कांग्रेस को क्या मानेगी.