सुपौल: बिहार के सुपौल के भटियाही प्रखंड स्थित थरिया गांव में एक पेड़ से विशालकाय अजगर को रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू किया गया अजगर घायल था. इसकी सूचना सूबे के पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मंत्री ने अजगर का इलाज कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- कुत्ते को निगल गया अजगर, देखें वीडियो
दरअसल, भटियाही गांव के एक पेड़ पर अजगर होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. भय से ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना वन विभाग को दी तो विभाग की ओर से आई रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत करने के बाद घायल अवस्था में अजगर का रेस्क्यू किया. मौके पर पहुंचे पर्यावरण विभाग के मंत्री ने अजगर के इलाज कराने का वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद अजगह को कोसी के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.
मंत्री के निर्देश के बाद अजगर का इलाज वेटनरी डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है. डीएफओ सुनील कुमार शरण ने बताया कि अजगर का वजन करीब 1 क्विंटल है. इसकी लंबाई 12 फीट है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अजगर की उम्र 3 महीने बताई जा रही है. बता दें कि अजगर के रेस्क्यू के बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ भी इकट्ठा हो गई. अजगर को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें- जानिए कहां क्लास रूम में बैठा था अजगर