सुपौलः जिले के राधोपुर में पुलिस की करतूत की वजह से स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को महिलाओं ने खदेड़ दिया. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल से मामला शांत हुआ.
पुलिस के विरोध में लोगों ने किया हंगामा
घटना राघोपुर थाना के गणपतगंज के पास की है. जहां विष्णु मंदिर के पास श्याम सुंदर मेहता की एक चाय की दुकान है. वहां एक सप्ताह पूर्व कुछ बदमाश चाय पीने आए. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आयी.
गणपतगंज मंदिर के पास सड़क को किया जाम
स्थानीय लोगों का आरोप है कि राधोपुर थाना में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार किया. लेकिन सुबह पैसे लेकर छोड़ दिया. वहीं पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके कारण गुस्साए लोगों ने गणपतगंज मंदिर के पास सड़क जामकर हंगामा शुरू करने लगे. करीब 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत को शांत कराने की कोशिश की. ऐसा नहीं होने पर पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया.