सुपौलः खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने राज्य में खेल विश्वविद्यालय (Sports University) की स्थापना को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया है. जिसकी स्वीकृति और अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसके साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 06 करोड़ 61 लाख की लागत से एक खेल भवन का निर्माण कराया जायेगा. वहीं राज्य के सभी प्रखंड में एक-एक प्रखंड स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में खेल विश्वविद्यालय से बहुरेंगे दिन, खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण और रोजगार
यह बातें सूबे के कला संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री आलोक रंजन ने कही. मंत्री सुपौल के वीणा रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को कला संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे.
'मैं भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता रहा हूं. लिहाजा इलाके की जनता एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं को मुझसे काफी उम्मीदें हैं. जनता एवं कार्यकर्ताओं की उम्मीद पर खड़ा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता है. पर्यटन के दृष्टिकोण से जिस धरोहर का जुड़ाव पुरातत्व से जुड़ा है. उसे पटर्यन के रूप में विकसित किया जायेगा. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्द्धन किया. जिसका नतीजा है कि देश के खिलाड़ी ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम में मेडल प्राप्त कर दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों के लिए कई योजनाएं बनायी जा रही हैं. जिसका परिणाम आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. योजना के लाभ से प्रतिभावान खिलाड़ियों के सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे.' -आलोक रंजन, कला, संस्कृति युवा एवं खेल मंत्री
मंत्री ने कहा कि जिले के ग्यारह प्रखंड में से 09 प्रखंड में प्रखंड स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव आ चुका है. बसंतपुर एवं निर्मली से प्रस्ताव प्राप्त नहीं हो सका है. इसके लिए पदाधिकारी से बात की जा रही है.
बता दें कि भाजपा कार्यालय सभागार में मंत्री के स्वागत के लिए भाजपा एवं सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आमलोग की भारी भीड़ उमड़ थी. सभी दायित्वधारी कार्यकर्ता बारी-बारी से मिथिला परंपरा के अनुरूप मंत्री का जोरदार स्वागत कर रहे थे. कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- बोले खेल मंत्री- खेल विश्वविद्यालय से बिहार में बहुरेंगे खेल और खिलाड़ियों के दिन, मिलेगी नौकरी