सुपौल: सदर थाना इलाके में सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग (Road Accident In Supaul) पर जगन्नाथ कॉलेज के पास दो बाइक की सीधी टक्कर (Two Bike Colloids In Supaul) हो गई. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि तीन युवक की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ेंः Accident Live Video : देखिए किस तरह तेज रफ्तार जान पर बान आती है
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर: लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक और दूसरी बाइक पर दो युवक सवार थे. दोनों बाइक विपरीत दिशा से आ रही थी. सुपौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दो युवकों की मौत, 3 जख्मी: मृतकों की पहचान सुपौल नगर परिषद के वार्ड नंबर 03 से वार्ड पार्षद उम्मीदवार के भाई 22 वर्षीय शुभम कुमार उर्फ टाइगर और सहरसा जिले के बिहरा थाना इलाके के बारा गांव निवासी 20 वर्षीय आशीष यादव के रूप में हुई है. घायलों में 20 वर्षीय विशाल कुमार नगर परिषद के वार्ड 03, दूसरा जख्मी 24 वर्षीय शिवा भगत नगर परिषद वार्ड 04 और तीसरा जख्मी 20 वर्षीय संजय कुमार सहरसा जिले के बारा गांव का रहनेवाला है.
परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: शुभम कुमार उर्फ टाइगर के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जिसे दुर्घटना की शक्ल देने का प्रयास किया गया है. शुभम के पिता कामदेव सहनी ने कहा कि मेरे बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत नहीं हुई है. बल्कि यह हत्या है. वहीं जख्मी विशाल कुमार का कहना है कि शुभम कुमार उर्फ टाईगर और उसके साथ शिवा भगत बाइक से सहरसा स्टेशन से उसे लेने आया था. वह गांधीग्राम से सहरसा स्टेशन पर उतरा था. सुपौल आने के दौरान जगन्नाथ कॉलेज के पास दो बाइक की टक्कर हुई, जिसमें वह जख्मी हुआ है. सदर थाना अध्यक्ष सह इस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने बताया कि मंगलवार की देर रात जगन्नाथ कॉलेज के समीप दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है. इस घटना में 3 युवक जख्मी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"मेरे बेटे की हत्या की गई है. हत्यारों ने पूरे मामले को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की है."- कामदेव सहनी, शुभम के पिता
"विशाल और शिवा मुझे सहरसा स्टेशन से लेने आए थे. सुपौल आने के दौरान जगन्नाथ कॉलेज के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई. इस दुर्घटना में मैं जख्मी हो गया."- विशाल कुमार, जख्मी