ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगों ने शख्स की खूंटे से बांधकर की पिटाई, 4 घंटे बाद पहुंची पुलिस

महावीर मुखिया के परिवार वाले उस जमीन पर अपना घर बनाने लगे. इसी दौरान गुरुवार को किसुन देव सादा के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए भूदान से जमीन मिलने की बात की. जिसके बाद दबंगों ने किसुनदेव सादा की खूंटे से बांध कर पिटाई कर दी.

supaul
महादलित की खूंटे से बांधकर की पिटाई
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 12:07 PM IST

सुपौल: जिले के भपटियाही थाना इलाके के सदानंदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महादलित की खूंटे से बांध कर घंटों पिटाई की गई. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, सूचना मिलने के 4 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. साथ ही घायल को इलाज के लिए सरायगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया.

बताया जा रहा है कि सदानंदपुर गांव में भूदान की जमीन को किशुनदेव सादा का परिवार अपनी जमीन बताता है. तो वहीं, दूसरी तरफ महावीर मुखिया और कपल मुखिया के परिवार वाले भी अपना दावा ठोकते हैं. इसी विवाद को लेकर एक महीने पहले सदानंदपुर गांव में पंचायत भी हुई थी.

supaul
महादलित की खूंटे से बांधकर पिटाई

खूंटे से बांध कर की पिटाई
पंचायत में भपटियाही थाना अध्यक्ष और सीओ ने जमीन का बंटवारा महावीर मुखिया के परिवार वालों के बीच कर दिया. जिसके बाद महावीर मुखिया के परिवार वाले उस जमीन पर अपना घर बनाने लगे. इसी दौरान गुरुवार को किसुन देव सादा के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए भूदान से जमीन मिलने की बात की. जिसके बाद दबंगों ने किसुनदेव सादा की खूंटे से बांध कर पिटाई कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार के तीन लोग घायल
वहीं, कई घंटे बीतने के बाद पहुंची भपटियाही पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को सरायगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना में महादलित परिवार के तीन लोग घायल हैं.

सुपौल: जिले के भपटियाही थाना इलाके के सदानंदपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महादलित की खूंटे से बांध कर घंटों पिटाई की गई. जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं, सूचना मिलने के 4 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया. साथ ही घायल को इलाज के लिए सरायगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया.

बताया जा रहा है कि सदानंदपुर गांव में भूदान की जमीन को किशुनदेव सादा का परिवार अपनी जमीन बताता है. तो वहीं, दूसरी तरफ महावीर मुखिया और कपल मुखिया के परिवार वाले भी अपना दावा ठोकते हैं. इसी विवाद को लेकर एक महीने पहले सदानंदपुर गांव में पंचायत भी हुई थी.

supaul
महादलित की खूंटे से बांधकर पिटाई

खूंटे से बांध कर की पिटाई
पंचायत में भपटियाही थाना अध्यक्ष और सीओ ने जमीन का बंटवारा महावीर मुखिया के परिवार वालों के बीच कर दिया. जिसके बाद महावीर मुखिया के परिवार वाले उस जमीन पर अपना घर बनाने लगे. इसी दौरान गुरुवार को किसुन देव सादा के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए भूदान से जमीन मिलने की बात की. जिसके बाद दबंगों ने किसुनदेव सादा की खूंटे से बांध कर पिटाई कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिवार के तीन लोग घायल
वहीं, कई घंटे बीतने के बाद पहुंची भपटियाही पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को सरायगढ़ पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना में महादलित परिवार के तीन लोग घायल हैं.

Intro:सुपौल: सुपौल में एक बार फिर महादलित के उपर दबंगो का कहर देखने को मिला है. भपटियाही थाना ईलाके के सदानंदपुर गांव में जमीनी विवाद में एक महादलित की खुंटे से बांध कर घंटो पिटाई की गई. लेकिन कई घंटे तक पुलिस उसे बचाने नही पहुँची.
Body:04 घंटे के बाद पुलिस ने पीड़ित को कराया आजाद
करीब 4 घंटे तक खूंटे से बांध कर पिटाई हो जाने के बाद पहुंची सरायगढ पुलिस ने उसे आजाद कराया. दरअसल सदानंदपुर गांव में भूदान की जमीन पर किसुनदेव सादा के परिवार भी अपना दावा ठोकते है और वहां के महावीर मुखिया, कपल मुखिया के परिवार वाले भी अपना दावा ठोकते है. इसी विवाद को लेकर एक महीने पहले सदानंदपुर गांव में पंचायत भी हुई थी. जिसमें भपटियाही थाना अध्यक्ष औऱ सीओ ने जमीन का बंटवारा भी महावीर मुखिया के परिवार वालों के बीच कर दिया. जिसके बाद महावीर मुखिया के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना घर बनाने लगे. इसी दौरान गुरुवार को किसुन देव सादा के परिवार वालों ने उस जमीन पर अपना दावा ठोकते हुए भूदान से जमीन मिलने की बात की. जिससे खफा दबंगो ने किसुनदेव सादा को खूंटे से बांध कर पिटाई कर दी गई. कई घंटे बीतने के बाद पहुंची भपटियाही पुलिस ने उसे आजाद कराया.Conclusion: सरायगढ पीएचसी में चल रहा इलाज
दर्द से कराह रहे लहूलुहान पीड़ित को पुलिस ने सरायगढ पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां उसका ईलाज चल रहा है. इस घटना में महादलित परिवार के तीन लोग घायल हैं.
विओ- आशीष कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.