सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों ने एक बार फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां एक कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक (Loot From Textile Businessman Manager In Supaul) से हथियार के बल पर ढाई लाख रुपये लूट लिए गए. घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र (Triveniganj Police Station) के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलीस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में CSC संचालक से लूट, बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटे लैपटॉप और 35 हजार नकद
सुपौल में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है. ताजा मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग का है. जहां एनएच 327ई पर टॉल प्लाजा के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल मुरलीगंज के गाड़ोदिया कपड़ा व्यवसायी के प्रबंधक गिरधारी लाल अग्रवाल से दो लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली.
ये भी पढ़ें:सुपौल में CSP संचालक से 1.9 लाख की लूट, बिना नंबर की बाइक से आए थे लुटेरे
पीड़ित कपड़ा व्यवसायी प्रबंधक गिरधारीलाल अग्रवाल और साथ में मौजूद सहयोगी राम प्रवेश मंडल ने बताया कि मुरलीगंज से रुपये कलेक्शन के लिए स्कॉर्पियो बीआर 11 पीबी 1130 से निकले हुए थे. अररिया जिले के खजुरी, छातापुर, तमकुल्हा से कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज आ रहे थे. जैसे ही जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास पहुंचे, पीछे से छह सात मोटरसाइकिल पर सवार करीब तेरह चौदह की संख्या में हथियार से लेस अपराधियों ने अचानक स्कॉर्पियो को घेर लिया.
ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने पहले ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, फिर मवेशी व्यापारी से लूट लिए 1.55 लाख
वहीं, प्रबंधक गिरधारीलाल अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों ने स्कॉर्पियो को रोकवाया और वाहन में रखे रुपये छीनने लगे. विरोध करने पर दो तीन राउंड गोली भी चलाई, जो पैर के पास से होते हुए क्रॉस कर गई. जिससे वे लोग बाल-बाल बच गए. उसके बाद सभी लोग रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल घटना की सूचना पर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP